LOADING...
आमिर खान के खिलाफ खड़े होंगे रणबीर कपूर, आलिया भट्ट ने साझा किया वीडियो 
आमिर खान और रणबीर कपूर पहली बार आए साथ (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aliaabhatt)

आमिर खान के खिलाफ खड़े होंगे रणबीर कपूर, आलिया भट्ट ने साझा किया वीडियो 

Mar 12, 2025
03:39 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के दो दिग्गज आमिर खान और रणबीर कपूर आखिरकार साथ आ गए हैं। दोनों ने 'ड्रीम 11' के विज्ञापन के लिए हाथ मिलाया है। यह पहला मौका है, जब दोनों अभिनेता विज्ञापन के लिए साथ आए हैं। आलिया भट्ट ने खुद इसका ऐलान किया है। इस विज्ञापन में आमिर और रणबीर एक-दूजे के खिलाफ नजर आ रहे हैं। आलिया ने इंस्टाग्राम पर 'ड्रीम 11' का विज्ञापन साझा किया है, जिसमें आमिर और रणबीर एक-दूजे को ताने मारते नजर आए।

विज्ञापन

विज्ञापन में नजर आए ये सितारे

आमिर ने रणबीर को 'रणवीर सिंह' कहकर चिढ़ाया तो वहीं रणबीर ने आमिर को 'सठिया गए हैं' तक कह डाला। दोनों की ये मजेदार नोकझोंक काफी दिलचस्प है। आलिया ने विज्ञापन साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सबसे बड़ा मुकाबला आ गया तो आपकी टीम में कौन?' इस विज्ञापन में ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, अरबाज खान और जैकी श्रॉफ समेत कई बड़ी हस्तियां नजर आ रही हैं। नितेश तिवारी ने इस विज्ञापन का निर्देशन किया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए विज्ञापन