'लापता लेडीज' के ऑस्कर की रेस से बाहर होने पर आमिर ने कहा- यह अंत नहीं
ऑस्कर 2025 के लिए आमिर खान और किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' भारत की आधिकारिक प्रविष्टि थी। हालांकि, हाल ही में ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुईं फिल्मों की सूची जारी की गई, जिसमें 'लापता लेडीज' को जगह नहीं मिली और नामांकन से पहले ही रेस से बाहर हो गई। अब आमिर के प्रोडक्शंस हाउस ने 'लापता लेडीज' के ऑस्कर की रेस से बाहर होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक आधिकारिक बयान जारी कर अपनी निराशा व्यक्त की।
हम निराश हैं- प्रोडक्शन हाउस
प्रोडक्शन हाउस ने कहा, "हम भले ही निराश हैं, लेकिन साथ ही इस यात्रा के दौरान हमें मिले अविश्वसनीय समर्थन और विश्वास के लिए हम बेहद आभारी हैं। दुनियाभर की कुछ बेहतरीन फिल्मों के साथ इस प्रतिष्ठित प्रक्रिया में शामिल होना अपने आप में सम्मान की बात है।" उन्होंने आगे कहा, "हमारे लिए यह अंत नहीं, बल्कि एक कदम आगे है। हम और अधिक शक्तिशाली कहानियों को जीवंत करने और उन्हें दुनिया के साथ साझा करने के लिए तैयार हैं।"
नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी गई 'लापता लेडीज'
'लापता लेडीज' की कहानी 2 दुल्हनों की अदला-बदली पर आधारित है। इसमें रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माता आमिर तो इसकी निर्देशक उनकी पूर्व पत्नी किरण हैं। 'लापता लेडीज' को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। सिनेमाघरों में भले ही फिल्म को दर्शक नसीब नहीं हुए, लेकिन OTT पर आते ही इसने धमाका कर दिया। फिल्म ने साबित कर दिया है कि असल में कंटेंट ही किंग है।