नहीं रहे आमिर खान के असिस्टेंट आमोस, 25 साल से परछाई की तरह थे साथ
क्या है खबर?
फिल्म इंडस्ट्री से पिछले कुछ दिनों से लगातार बुरी खबरें सुनने को मिल रही हैं।
अब खबर आई है कि सुपरस्टार आमिर खान के असिस्टेंट आमोस का निधन हो गया।
मंगलवार की सुबह उन्हें दिल का दौरा आने पर मुंबई के बांद्रा में स्थित में होली हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जहां उन्होंने आखिरी सांस ली।
आमोस 60 साल के थे और पिछले 25 सालों से आमिर के साथ थे। इंडस्ट्री में उन्हें आमिर की परछाई भी कहते थे।
परवाह
खुद आमोस को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे थे आमिर खान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब मंगलवार को आमोस को हार्ट अटैक आया तो खुद आमिर खान, किरण राव और उनकी पूरी टीम उन्हें होली फैमिली हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे थे।
आमिर यकीन ही नहीं कर पा रहे थे कि आमोस अब इस दुनिया में नहीं रहे।
इन खबरों की पुष्टि फिल्म 'लगान' में आमिर के को-स्टार रह चुके अभिनेता करीम हाजी ने की है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को करीब सुबह 11:30 बजे आमिर ने उन्हें आमोस की खबर दी।
शोक सभा
लॉकडाउन में भी आमोस की शोक सभा में पहुंचे आमिर
बुधवार को मुंबई में आमोस के घर पर ही उनकी शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें आमिर खान भी पत्नी किरण राव के साथ शामिल होने पहुंचे।
यहां उन्होंने आमोस के परिवार से मिलकर उन्हें सांतवना दी।
हालांकि, इस दौरान सभी ने कोरोना वायरस से भी अहतियात बरतते हुए सभी के चेहरों पर मास्क लगा हुआ दिखा।
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से आमोस कुछ समय से आमिर के साथ ही उनके घर पर रह रहे थे।
हैरानी
आमोस के निधन से हैरान है आमिर
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार करीम ने अखबार से बात करते हुए कहा, "आमिर इस खबर से हैरान थे। अब वह ठीक है। आमिर ने कहा कि यह आमोस के परिवार के एक बड़ी क्षति है। आमोस, आमिर के बहुत करीब थे। वह आमोस बिल्कुल अपने परिवार के सदस्य जैसा मानते थे।"
करीम ने आगे बताया, "आमिर को आज इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। लेकिन इसके पीछे भी आमोस की ही मेहनत और समर्पण था।"
स्वभाव
बेहद साधारण स्वभाव के व्यक्ति थे आमोस
करीम हाजी का कहना है कि आमोस बेशक आमिर खान जैसे सुपरस्टार के साथ लंबे वक्त से जुड़े हुए थे, लेकिन वह स्वभाव में बहुत साधारण थे।
वह एक अच्छे दिल के जिंदादिल इंसान थे।
बता दें कि आमोस हाल ही में दादा बने थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। जो अब आमोस के इस तरह अचानक चले जाने से खुद को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।
वर्क फ्रंट
'लाल सिंह चड्ढा' के सेट पर भी आमिर का ध्यान रखते थे आमोस
गौरतलब है कि आमिर खान पिछले काफी वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में बने हुए है।
उनकी यह फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की हिन्दी रीमेक है।
इस फिल्म में करीना कपूर खान भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी।
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी आमोस हमेशा आमिर के साथ रहते थे।
सेट पर वह आमिर की हर छोटी बड़ी जरूरत का ध्यान रखते थे।