आमिर पर लगा धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने जताई आपत्ति
क्या है खबर?
हाल में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर देशभर में दिग्गज अभिनेता आमिर खान का विरोध हुआ था। अब उनके साथ एक नया विवाद जुड़ गया है।
दरअसल, कुछ समय पहले ही आमिर और कियारा आडवाणी का एक विज्ञापन रिलीज हुआ है। इसमें आमिर और कियारा शादीशुदा जोड़े के रूप में नजर आए हैं।
कई लोगों ने इस विज्ञापन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगाए हैं।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
विवाद
विज्ञापन में आमिर का घरजमाई बनना लोगों को नहीं आया रास
आमिर और कियारा एक निजी बैंक के विज्ञापन में दुल्हा-दुल्हन के अवतार में दिखे हैं। इसमें दिखाया गया है कि कैसे कियारा अपने दुल्हे आमिर की विदाई करवाकर उन्हें अपने घर ले जाती हैं।
इसमें सदियों से चली आ रही परंपरा पर सवाल खड़ा किया गया है।
बस इसी बात को लेकर कई लोगों का मानना है कि आमिर ने फिर से हिंदुओं की भावना और आस्था का मजाक उड़ाया है।
बयान
आमिर भारतीय परंपराओं और संस्कारों का ध्यान रखें- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस विज्ञापन पर अपना कड़ा रुख अपनाया है।
उन्होंने कहा कि आमिर ने एक निजी बैंक के विज्ञापन में गृह प्रेवश को लेकर जिस तरह का संदेश दिया, वो आहत करने वाला है। यह धार्मिक आस्थाओं और रीति-रिवाजों पर सीधा प्रहार है।
उन्होंने कहा, "मेरा तो आमिर जी से यही कहना है कि वह जो भी फिल्में व विज्ञापन करें, उसमें भारतीय परंपराओं और संस्कारों का ध्यान रखें।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए नोरत्तम मिश्रा ने क्या कहा
विज्ञापनों और फिल्मों में भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत करने से धार्मिक आस्थाएं आहत होती हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 12, 2022
फिल्म अभिनेता #AamirKhan जी को इसका ध्यान रखकर विज्ञापन करना चाहिए। pic.twitter.com/f7zUSkTnrp
प्रतिक्रिया
विवके रंजन अग्निहोत्री ने भी विज्ञापन को लेकर साधा निशाना
'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवके रंजन अग्निहोत्री ने भी ट्वीट कर इस विज्ञापन पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'हम यह समझने में असफल रहे हैं कि आखिर सामाजिक और धार्मिक परंपराओं को बदलने के लिए बैंक कब से जिम्मेदार हो गए हैं। मुझे लगता है कि बैंक को भ्रष्ट बैंकिंग सिस्टम को बदलकर सक्रियता दिखानी चाहिए। ऐसी बकवास करते हैं, फिर कहते हैं कि हिंदू ट्रोल कर रहे हैं।'
अन्य विवाद
पहले भी इन वजहों से हो चुका है आमिर का विरोध
कई यूजर्स का मानना है कि आमिर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। आमिर की फिल्म 'पीके' पर हिंदू देवी-देवताओं के उपहास उड़ाने का आरोप लगा था।
कुछ लोगों को लगता है कि अभिनेता को अपने देश से प्यार नहीं है।
बवाल तब खड़ा हो गया था, जब आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव ने कहा था कि वह अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए देश छोड़ना चाहती हैं। उन्होंने कहा था कि उन्हें देश में डर लगता है।
जानकारी
फिल्म का हुआ था विरोध
कुछ समीक्षकों का मानना है कि विरोध के चलते आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप साबित हुई। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इससे पहले आई उनकी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' भी कमाल नहीं दिखा पाई थी।