नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'
दिग्गज अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' सिनेमाघरों में अपना कमाल नहीं दिखा पाई थी। अब फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। मेकर्स ने अचानक फिल्म की डिजिटल रिलीज की घोषणा की है। आमिर के फैंस तो यही उम्मीद लगाए बैठे होंगे कि फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर अच्छी प्रतिक्रिया मिले। सोशल मीडिया पर फिल्म की OTT रिलीज को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है।
इन भाषाओं में नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हुई फिल्म
नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर करते हुए 'लाल सिंह चड्ढा' के डिजिटल प्रीमियर से जुड़ी जानकारी दी है। नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'अपने गोलगप्पे तैयार रखें, क्योंकि 'लाल सिंह चड्ढा' अब प्रसारित हो रही है।' इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। थिएट्रिकल रिलीज के दो महीने के अंदर फिल्म OTT दर्शकों के बीच आई है।
यहां देखिए नेटफ्लिक्स द्वारा शेयर किया गया पोस्ट
'लाल सिंह चड्ढा' को छह महीने बाद OTT पर लाना चाहते थे आमिर
फिल्म की रिलीज के पहले आमिर ने कहा था कि 'लाल सिंह चड्ढा' छह महीने बाद OTT पर रिलीज होगी। बताया गया था कि आमिर चाहते थे कि फिल्म को देरी से OTT पर लाया जाए। खबरों की मानें तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की असफलता के कारण इसे जल्दी OTT पर रिलीज करने का निर्णय लिया गया। ऐसी भी चर्चा चली थी कि थिएट्रिकल और OTT रिलीज के बीच के गैप चलते नेटफ्लिक्स ने अपनी डील रद्द कर दी।
फिल्म का सिनेमाघरों में कितना रहा कलेक्शन?
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, 'लाल सिंह चड्ढा' ने अब तक भारत में 58.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर आई थी। आमिर जैसे सुपरस्टार की इस फिल्म ने पहले दिन केवल 11.50 करोड़ रुपये कमाए थे। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 37.50 करोड़ रुपये जोड़े थे। फिल्म को करीब 180 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया। आमिर ने खुद अपने बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत फिल्म का निर्माण किया।
क्या बायकॉट ट्रेंड के कारण फिल्म की कमाई पर पड़ा असर?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'लाल सिंह चड्ढा' के बायकॉट ट्रेंड के कारण फिल्म को नुकसान उठाना पड़ा। कई यूजर्स का मानना है कि आमिर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। कुछ लोगों को लगता है कि अभिनेता को अपने देश से प्यार नहीं है।
'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए ये कलाकार
'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है, जिसमें आमिर वाला किरदार टॉम हैंक्स ने निभाया था। आमिर के अलावा करीना कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इसमें शाहरुख खान भी कैमियो करते नजर आए। साउथ अभिनेता नागा चैतन्य की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। इसमें अभिनेत्री मोना सिंह ने पर्दे पर आमिर की मां की भूमिका निभाई है। अद्वैत चंदन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
तापसी पन्नू की 'दोबारा' 15 अक्टूबर को प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स दस्तक देगी। राजकुमार राव की फिल्म 'मोनिका, ओ माय डार्लिंग' नेटफ्लिक्स पर नवंबर में रिलीज होगी। वेब सीरीज 'मिसमैच्ड सीजन 2' 14 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है।