'कयामत से कयामत तक' के लिए आमिर खान को मिलते थे 1,000 रुपये प्रतिमाह
क्या है खबर?
1988 में सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई की थी।
अब एक इंटरव्यू में आमिर ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें फिल्म की शूटिंग के लिए प्रतिमाह 1,000 रुपये मिलते थे।
आमिर को इस बात की परवाह नहीं थी कि उन्होंने कितना पैसा कमाया। उन्होंने कहा कि फिल्म में काम करने के दौरान उन्होंने बहुत कुछ सीखा।
बयान
उस दौरान मेरे लिए इतने पैसे ही काफी थे- आमिर
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को आमिर ने कहा, "मुझे पुरस्कारों की परवाह नहीं है। मंसूर बहुत अच्छे निर्देशक हैं। मैंने बहुत कुछ सीखा और फिल्म में काम करने के दौरान मेरी ग्रोथ बहुत तेज हुई थी। मैं सेट पर सिर्फ उनका अभिनेता ही नहीं था, मैं उनका असिस्टेंट डायरेक्टर भी था। मैंने एक महीने में 1,000 रुपये कमाए और उस दौरान मेरे लिए इतना ही काफी था।"
मंसूर खान के निर्देशन की फिल्म में आमिर के साथ जूही चावला दिखी थीं।