फिल्म लाल सिंह चड्ढा को 'परफेक्ट' बनाने के लिए ऑरिजिनल 'फॉरेस्ट गंप' से मिलेंगे आमिर!
आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' घोषणा के बाद से ही लगातार सुर्खियों में हैं। मिस्टर परफेक्शनिस्ट लंबे समय से फिल्म में अपने रोल की तैयारियों में लगे हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी, लेकिन आमिर इसको परफेक्ट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक होगी। ऐसे में इसके लिए आमिर 'फॉरेस्ट गंप' के अभिनेता टॉम हैंक्स से मुलाकात कर सकते हैं।
टॉम से मुलाकात करेंगे आमिर!
बॉलीवुड हंगामा के सोर्स के मुताबिक, वॉयकॉम 18, आमिर और टॉम की मीटिंग अरेंज करने की कोशिश कर रहा है ताकि इसका रीमेक पूरी जानकारी के साथ बनाया जा सके। सोर्स ने बताया कि वॉयकॉम 18, टॉम हैंक्स और आमिर खान की मीटिंग फिक्स करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, इस पर अब तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह वाकई दिलचस्प होगा।
'लाल सिंह चड्ढा' को वॉयकॉम 18 कर रहा है प्रोड्यूस
जानकारी के लिए बता दें कि 'फॉरेस्ट गंप' को पैरामाउंट पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया था जबकि 'लाल सिंह चड्ढा' को वॉयकॉम 18 प्रोड्यूस कर रहा है। 'फॉरेस्ट गंप' कहानी एक ऐसे आदमी की थी जिसका IQ लेवल काफी लो होता है बावजूद इसके वह अपनीं जिंदगी में बहुत कुछ हासिल कर लेता है। उसके लिए सब कुछ एक सरप्राइज की तरह होता है, लेकिन उसकी मासूमियत सबका दिल जीत लेती है।
आमिर ने घटाया 20 किलो वजन
'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर एक सिख के किरदार में होंगे और इसके लिए वह बहुत मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए आमिर ने पंजाबी भाषा तक सीखी है। इसके अलावा यंग दिखने के लिए आमिर ने 20 किलो वजन भी घटाया है।
अगले साल रिलीज़ होगी 'लाल सिंह चड्ढा'
'लाल सिंह चड्ढा' की कहानी की बात करें तो भारत की राजनीतिक और ऐतिहासिक घटनाओं का भी बखान किया जाएगा। फिल्म में आमिर के अपोजिट करीना कपूर दिखने वाली हैं। कहा जा रहा है कि इसमें करीना का किरदार काफी चैलेंजिग होगा जबकि आमिर का किरदार काफी सीधे व्यक्तित्व वाला होगा। बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी। बॉक्स ऑफिस पर इसकी अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडेय' से टक्कर होगी।