
'लाल सिंह चड्ढा' में पंजाबी लहजे की आलोचना पर आमिर ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
अभिनेता आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई।
इसमें आमिर सिख व्यक्ति के किरदार में नजर आए हैं। फिल्म रिलीज होने के बाद कई लोगों ने उनके पंजाबी लहजे की आलोचना की थी।
अब उन्होंने इसको लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि वह यदि ठेठ पंजाबी बोलते, तो अधिकांश लोगों को भाषा समझ नहीं आती।
बयान
संतुलन बनाए रखने की कोशिश की- आमिर
आमिर ने सही पंजाबी उच्चारण सीखने के लिए आठ महीने का प्रशिक्षण लिया था।
अब नेटफ्लिक्स पर जारी फिल्ममेकिंग से जुड़े एक वीडियो में आमिर ने बताया कि यदि फिल्म के मुख्य पात्र (लाल सिंह) को ठेठ पंजाबी में बोलते हुए दिखाया जाता, तो अधिक लोग इसे समझ नहीं पाते।
उन्होंने आगे कहा कि उनकी टीम ने एक संतुलन बनाए रखने की कोशिश की, ताकि देश भर के दर्शक फिल्म को समझ सकें।
आलोचना
पंजाबी उच्चारण पर सरगुन मेहता ने निकाली थी आमिर की कमी
आमिर के पंजाबी उच्चारण को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कई मीम्स शेयर किए थे।
टीवी अभिनेत्री सरगुन मेहता ने भी पंजाबी लहजे को लेकर सुपरस्टार आमिर की कमी निकाली थी।
उन्होंने कहा था, "आमिर सर पंजाबी नहीं हैं, फिर भी उन्होंने यह रोल निभाया है। एक्टर्स को बहुमुखी भूमिकाएं निभानी चाहिए। मैं कह सकती हूं कि वे थोड़ा और बेहतर कर सकते थे। लेकिन जितना किया है, सिर्फ उतना करने में भी बहुत शांति और मेहनत लगती है।"
उपलब्धि
'लाल सिंह चड्ढा' को नेटफ्लिक्स पर मिला प्यार
सिनेमाघरों में फ्लॉप होने के बाद आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' को नेटफ्लिक्स पर दर्शकों का अपार प्यार मिला। कई लोगों का सोशल मीडिया पर मानना था कि आमिर ने शानदार अभिनय किया है।
इसे 6 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था।
रिलीज के पहले हफ्ते में ही फिल्म नेटफ्लिक्स पर भारत में नंबर एक पर पहुंच गई थी। वैश्विक स्तर पर यह फिल्म गैर-अंग्रेजी भाषा में नंबर दो पर पहुंची थी।
जोड़ी
फिल्म में दिखी आमिर और करीना कपूर की जोड़ी
'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है, जिसमें आमिर वाला किरदार टॉम हैंक्स ने निभाया था।
आमिर के अलावा करीना कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इसमें शाहरुख खान भी कैमियो करते नजर आए। साउथ अभिनेता नागा चैतन्य की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है।
इसमें अभिनेत्री मोना सिंह ने पर्दे पर आमिर की मां की भूमिका निभाई है। अद्वैत चंदन ने इसका निर्देशन किया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'लाल सिंह चड्ढा' के बायकॉट ट्रेंड के कारण फिल्म को नुकसान उठाना पड़ा। कई यूजर्स का मानना है कि आमिर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। कुछ लोगों को लगता है कि अभिनेता को अपने देश से प्यार नहीं है।