
जन्मदिन विशेष: आमिर खान की ठुकराईं इन फिल्मों ने लगाए शाहरुख-सलमान के करियर में चार चांद
क्या है खबर?
एक वक्त था, जब आमिर खान का बॉक्स ऑफिस पर जलवा था, लेकिन पिछले कुछ समय से आमिर के सितारे गर्दिश में हैं। उनकी 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पस्त हुई थी और 'लाल सिंह चड्डा' से आमिर ने पर्दे पर वापसी की, लेकिन ये भी बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई।
आमिर 14 मार्च को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्में ठुकराईं, जो सुपरहिट हुईं। एक नजर उन फिल्मों पर।
#1
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे'
यह हिंदी सिनेमा की सदाबहार रोमांटिक फिल्मों में शुमार है। 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने बॉलीवुड में रोमांस की परिभाषा ही बदल दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में राज का किरदार पहले आमिर को ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। लिहाजा यह भूमिका शाहरुख खान की झोली में गिरी।
आज भी यह फिल्म मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में चल रही है। फिल्म आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
#2
'साजन'
फिल्म 'साजन' में संजय दत्त, सलमान खान और माधुरी दीक्षित ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 18 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 132 करोड़ रुपये कमाए थे।
इस फिल्म को पहले आमिर और सलमान के साथ बनाने क बात चल रही थी, लेकिन आमिर ने प्रस्ताव ठुकरा दिया। फिर इसके लिए संजय से संपर्क किया गया और उन्होंने फौरन फिल्म का हिस्सा बनने के लिए रजामंदी दे दी।
यह फिल्म वूट पर है।
#3
'डर'
इस फिल्म की गिनती शाहरुख के करियर की बेहतरीन फिल्मों में होती है। उन्हें देख फिल्म में ऐसा लगता है कि वह इसके लिए निर्देशक की पहली पसंद रहे होंगे, लेकिन असल में सबसे पहले इसके लिए अजय देवगन से संपर्क किया गया था।
उनके साथ बात नहीं बनी तो आमिर से बातचीत की गई, लेकिन उन्होंने फिल्म को ठेंगा दिखा दिया। फिर शाहरुख के खाते से एक और हिट फिल्म जुड़ गई।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
#4
'हम आपके हैं कौन'
सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में माधुरी दीक्षित और सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह 1994 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।
यह लगातार 52 हफ्तों तक कई सिनेमाघरों में लगी रही थी। बड़जात्या ने सलमान से पहले फिल्म के लिए आमिर से संपर्क किया, लेकिन उन्हें इसकी कहानी कुछ खास नहीं लगी और इसी फिल्म ने सलमान का इंडस्ट्री में कद ऊंचा कर दिया।
फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
#5
'दिल तो पागल है'
यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी 'दिल तो पागल है' में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका में थे। 9 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 60 करोड़ रुपये बटोरे थे।
फिल्म के लिए शाहरुख वाली भूमिका के लिए आमिर से संपर्क किया गया था, लेकिन उन्हें वो किरदार रास नहीं आया और आमिर के फिल्म छोड़ने का फायदा शाहरुख को हुआ। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर है।