राजकुमार हिरानी ने थामा आमिर खान का हाथ, बायोपिक के लिए आए साथ
आमिर खान को काफी समय से एक हिट फिल्म की दरकार है। 2018 में वह 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' लेकर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी। 4 साल बाद आमिर ने 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी और उनकी इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया। उन्हें एक सफल फिल्म की जरूरत है और अब उनके डगमगाते करियर को निर्देशक राजकुमार हिरानी का सहारा मिला है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
आमिर ने दिखाई हिरानी की फिल्म में दिलचस्पी
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर और हिरानी के बीच काफी अच्छी दोस्ती है और दोनों ही एक-दूसरे के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। वे पिछले काफी समय से एक-दूसरे के साथ फिर काम करने की सोच रहे थे। अब आखिरकार उन्हें वो विषय मिल गया है, जिसके लिए आमिर और हिरानी साथ में पारी खेल सकते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि हिरानी एक बायोपिक लेकर आ रहे हैं, जिसमें आमिर ने खासी दिलचस्पी दिखाई है।
अगले साल शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
रिपोर्ट के मुताबिक, हिरानी फिलहाल शाहरुख खान के साथ अपनी अगली फिल्म 'डंकी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह इस फिल्म की रिलीज के बाद आमिर की फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू करेंगे। अभी बातचीत शुरुआती स्तर पर है, लेकिन जिस प्रोजेक्ट को लेकर दोनों साथ आने की तैयारी में है, वो बेहद दमदार है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। हालांकि, फिलहाल हिरानी का पूरा ध्यान 'डंकी' पर है।
पिछली बार फिल्म 'पीके' के लिए साथ आए थे हिरानी और आमिर
हिरानी और आमिर ने पहली बार फिल्म '3 इडियट्स' में काम किया था, जो 2009 में आई और ब्लॉकबस्टर रही। 55 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद दूसरी बार आमिर और हिरानी ने फिल्म 'पीके' में साथ काम किया। यह फिल्म 2014 में दर्शकों के बीच आई थी। 122 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 769 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर बटोरे थे।
इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं आमिर
आमिर पिछले काफी समय से फिल्म 'चैंपियंस' को लेकर चर्चा में हैं, जो इसी नाम से आई सफल स्पैनिश कॉमेडी ड्रामा फिल्म का हिंदी रीमेक है। हालांकि, आमिर इस फिल्म में अभिनय नहीं करेंगे, बल्कि वह इसके प्रोडक्शन का काम संभाल रहे हैं। इस फिल्म से अब तक सलमान खान से लेकर रणबीर कपूर तक का नाम जुड़ चुका है। पिछले दिनों खबर आई कि इसके लिए आमिर ने फरहान अख्तर के नाम पर मोहर लगा दी है।