
'कॉफी विद करण 8': आखिरी एपिसोड में दिखेंगे आमिर खान, पूर्व पत्नी किरण राव देंगी साथ
क्या है खबर?
करण जौहर का लोकप्रिय चैट शो 'कॉफी विद करण 8' अपने पहले एपिसोड से जबरदस्त चर्चा में है।
शो में अब तक कई जोड़ियां नजर आ चुकी हैं, जिन्होंने समझदारी से करण के सवालों का सामना किया।
अब खबर है कि 'कॉफी विद करण 8' के आखिरी एपिसोड में आमिर खान मेहमान होंगे। इस दौरान अभिनेता की पूर्व पत्नी किरण राव उनका साथ देने वाली हैं।
उन्होंने पिछले सप्ताह मुंबई में यशराज स्टूडियो में एपिसोड की शूटिंग की।
रिपोर्ट
10 साल बाद फिर आएंगे साथ
आमिर और किरण दूसरी बार 'कॉफी विद करण' की शोभा बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
दोनों 10 साल बाद फिर साथ दिखाई देंगे। आखिरी बार वह दोनों 2013 में 'कॉफी विद करण 4' में नजर आए थे। हालांकि, तब दोनों का तलाक नहीं हुआ था।
बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया, "यह पहली बार होगा जब कोई तलाकशुदा जोड़ा 'कॉफी विद करण' में साथ आ रहा है। दोनों अपनी फिल्म 'लापता लेडीज' के प्रचार के लिए आएंगे।"
आमिर-किरण
2005 में की थी किरण और आमिर ने शादी
आमिर और किरण की जोड़ी बॉलीवुड की लोकप्रिय जोड़ियों में शुमार रही।
उनके तलाक की खबर ने बॉलीवुड से लेकर उनके प्रशंसकों तक को हैरान कर दिया था। हालांकि, अलग होने के बाद भी दोनों अपने बच्चों की खातिर अक्सर साथ दिखाई देते हैं।
आमिर और किरण ने 2005 में शादी की थी। 2011 में सरोगेसी के जरिए उनका बेटा हुआ था, जिसका नाम आजाद है।
जुलाई, 2021 में आमिर-किरण की राहें जुदा हो गई थीं।