
आमिर खान और किरण राव की 'लापता लेडीज' की रिलीज तारीख टली, नया पोस्टर जारी
क्या है खबर?
फिल्म 'लापता लेडीज' पिछले कुछ वक्त से चर्चा में है और हो भी क्यों ना, जहां इसका निर्देशन आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव कर रही हैं तो वहीं आमिर ने किरण और ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है।
अब निर्माताओं ने 'लापता लेडीज' की रिलीज तारीख को टाल दिया है। यह फिल्म अगले साल 1 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इससे पहले यह फिल्म 5 जनवरी, 2024 को रिलीज होने वाली थी।
लापता लेडीज
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'लापता लेडीज' का नया पोस्टर भी सामने आ चुका है।
जियो स्टूडियो ने फिल्म का नया पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'लापता लेडीज की खोज अभी जारी है। मिलेंगे 1 मार्च 2024 को।'
इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन नजर आएंगे।
किरण ने फिल्म 'धोबी घाट' से अपने निर्देशन की शुरुआत की थी। अब वह लगभग 14 साल बाद 'लापता लेडीज' के जरिए निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
'लापता लेडीज' की रिलीज तारीख टली
Laapataa Ladies ki khoj abhi jaari hai! Milenge 1st March 2024 ko, aapke nazdiki cinema gharon mein.
— Jio Studios (@jiostudios) November 21, 2023
Directed by #KiranRao
Original Story by #BiplabGoswami
Screenplay & Dialogues by #SnehaDesai
Additional Dialogues by #DivyanidhiSharma
Produced by #Aamirkhan #KiranRao… pic.twitter.com/3ufXaYaVfM