
विवाद के बाद हटाया गया आमिर खान और कियारा आडवाणी का विज्ञापन
क्या है खबर?
हाल में एक विज्ञापन को लेकर अभिनेता आमिर खान और कियारा आडवाणी को लोगों ने आड़े हाथों लिया था। सोशल मीडिया पर उनके विज्ञापन की खूब आलोचना की गई थी।
इसमें आमिर और कियारा शादीशुदा जोड़े के रूप में नजर आए थे।
यह एक निजी बैंक का विज्ञापन था, जिसे अब हटा लिया गया है। खबरों की मानें तो लोगों के विरोध के बाद इस विज्ञापन को हटाने का निर्णय लिया गया।
रिपोर्ट
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने प्लेटफॉर्म्स से हटाया विज्ञापन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चौतरफा विरोध के बाद AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने आमिर और कियारा के विज्ञापन को अपने विभिन्न प्लेटफॉर्म्स से हटा लिया है।
इस विज्ञापन पर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा था।
बता दें कि आमिर और कियारा ब्रांड एंबेसडर के तौर पर इस फाइनेंस बैंक से जुड़े हुए हैं। इन दोनों को पिछले साल ही AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था।
वजह
आखिर क्यों हुआ था विज्ञापन पर बवाल?
आमिर और कियारा एक निजी बैंक के विज्ञापन में दुल्हा-दुल्हन के अवतार में दिखे थे।
इसमें दिखाया गया था कि कैसे कियारा अपने दुल्हे आमिर की विदाई करवाकर उन्हें अपने घर ले जाती हैं। इसमें सदियों से चली आ रही परंपरा पर सवाल खड़ा किया गया था।
बस इसी बात को लेकर कई लोगों का मानना है कि आमिर ने हिंदुओं की भावना और आस्था का मजाक उड़ाया है।
आपत्ति
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जताई थी आपत्ति
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस विज्ञापन पर अपनी आपत्ति जताई थी।
उन्होंने कहा था कि आमिर ने एक निजी बैंक के विज्ञापन में गृह प्रेवश को लेकर जिस तरह का संदेश दिया, वो आहत करने वाला है।
'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवके रंजन अग्निहोत्री ने भी ट्वीट कर इस विज्ञापन पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
उन्होंने कहा था, "ऐसी बकवास करते हैं, फिर कहते हैं कि हिंदू ट्रोल कर रहे हैं।"
अन्य मामला
अगस्त में जोमैटो के विज्ञापन पर घिरे थे ऋतिक रोशन
अगस्त में अभिनेता ऋतिक रोशन के जोमैटो वाले विज्ञापन पर विवाद पैदा हो गया था। मध्य प्रदेश के उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने विज्ञापन पर अपनी आपत्ति जताई थी।
उन्होंने दावा किया था कि ऋतिक का विज्ञापन हिंदू की भावनाओं को आहत करता है।
हालांकि, बाद में सफाई देते हुए इस विज्ञापन को हटा दिया गया था। विज्ञापनदाताओं का कहना था कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाना नहीं था।
जानकारी
पहले भी हो चुका है आमिर का विरोध
इससे पहले बवाल तब खड़ा हो गया था, जब आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव ने कहा था कि वह अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए देश छोड़ना चाहती हैं। हाल में आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' का भी बायकॉट हुआ था।