आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' पर लगा कोरोना का ग्रहण, इस साल नहीं होगी रिलीज!
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन के कारण हर किसी को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है।
वहीं दूसरी ओर फिल्म इंडस्ट्री को भी इसकी वजह से बहुत नुकसान हो रहा है।
सभी फिल्मों की शूटिंग तो पहले ही रोकी जा चुकी हैं अब एक बाद एक फिल्मों की रिलीज डेट को भी पोस्टपोन करना पड़ रहा है।
इस लिस्ट में अब सुपरस्टार आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' भी शामिल हो गई है।
रिलीज
फिल्म के लेखक अतुल कुलकर्णी ने दी जानकारी
यह फिल्म पहले इसी साल दिसंबर में क्रिसमस के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए फिल्म के लेखक अतुल कुलकुर्णी ने पिंकविला के साथ बातचीत में कहा, "मुझे लगता है कि लाल सिंह चड्ढा अब अगले साल रिलीज होगी। पहले हम इस फिल्म को इसी साल दिसंबर में रिलीज करने की तैयारी कर रहे थे।"
रीमेक
इस हॉलीवुड फिल्म का हिन्दी रीमेक है आमिर की फिल्म
आमिर खान की यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिन्दी रीमेक है।
उस समय इसका निर्देशन रॉबर्ट जमैकिस द्वारा किया गया था। जबकि फिल्म की कहानी विन्सटन ग्रूप ने लिखी थी।
फिल्म में टॉम हैंक्स ने मुख्य किरदार निभाया था। उसके साथ रॉबिन राइट और गैरी सिनिस जैसे सितारे भी अहम भूमिकाएं निभाते हुए नजर आए थे।
जबकि 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर को टॉम हैंक्स वाला किरदार अदा करते हुए देखा जाएगा।
किरदार
फिल्म में इस तरह का किरदार निभाएंगे आमिर खान
कुछ समय पहले आमिर खान ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अपने किरदार को लेकर कहा था, "यह बहुत प्यारा किरदार है। वह बहुत मासूम है। चीजों को देखने का उसका तरीका बिल्कुल अलग है।"
उन्होंने आगे कहा था, "यह एक ऐसा किरदार है जिसके साथ कनेक्ट होते ही आपको सहानुभूति होने लगती है। लिखित कैरेक्टर के रूप में देखा जाए तो यह ऐसा किरदार है जिससे आप प्यार करने लगते हैं।"
स्टार कास्ट
आमिर और करीना की साथ में तीसरी फिल्म
फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी। यह तीसरी बार है जब इन दोनों को साथ देखा जाएगा।
इससे पहले ये दोनों 'तलाश' और 'थ्री इडियट्स' में भी नजर आ चुके हैं। उस समय भी इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया था।
अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर और करीना के अलावा मोना सिंह और दक्षिण भारतीय स्टार विजय सेतुपति भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देने वाले हैं।
जानकारी
इन फिल्मों पर भी लगा कोरोना का ग्रहण
आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' से पहले भी कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्में कोरोना वायरस का शिकार हो चुकी हैं।
कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की रिलीज डेट भी टाल दी गई है।
इससे पहले रणवीर सिंह की '83' और अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट भी अनिश्चित समय तक के लिए रोकनी पड़ी है।