आमिर की फिल्म 'पीके' का बनेगा सीक्वल, मुख्य भूमिका में हो सकते हैं रणबीर कपूर
अभिनेता आमिर खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'पीके' सुपरहिट साबित हुई थी। 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था और इसमें आमिर और अनुष्का मुख्य भूमिका में नजर आए थे। अब फिल्म 'पीके' का सीक्वल बनने जा रहा है, जिसमें अभिनेता रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं। मालूम हो कि 'पीके' के क्लाइमैक्स में रणबीर दिखे थे। अब वह इस फिल्म की कहानी को आगे बढ़ा सकते हैं।
निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने की सीक्वल बनाने की घोषणा
'पीके' के क्लाइमैक्स सीन में रणबीर का कैमियो के रूप में स्पेशल अपीयरेंस देखा गया था। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि इस फिल्म का सीक्वल बन सकता है। फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने अब इस फिल्म का सीक्वल बनाने की घोषणा कर दी है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह इस फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अभी लेखक अभिजात जोशी ने फिल्म की कहानी नहीं लिखी है।
फिल्म की पटकथा पूरी होते ही प्रोजेक्ट पर शुरू होगा काम- विधु
पिंकविला के अनुसार, विधु ने कहा, "हम फिल्म का सीक्वल बनाएंगे। हमने रणबीर को फिल्म के अंतिम भाग में दिखाया था, इसलिए हमारे पास बताने के लिए एक कहानी होगी। अब रणबीर फिल्म की कहानी को आगे ले जाएंगे।" उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही पटकथा लेखक फिल्म की कहानी लिख देंगे, वे फिल्म निर्माण के काम में लग जाएंगे। अब उम्मीद है कि जल्द ही इस प्रोजक्ट पर काम शुरू हो सकता है।
सीक्वल में दिखाई जा सकती है 'पीके' की वापसी की घटना
एक इंटरव्यू में राजकुमार ने कहा था कि फिल्म में पीके (आमिर) के अपने ग्रह छोड़ने से लोग नाखुश थे। इसके बाद निर्माताओं ने फैसला किया कि वे अन्य ग्रह से पीके की वापसी को इसके सीक्वल में दिखा सकते हैं। अब उम्मीद है कि फिल्म की कहानी कुछ इसी तरह होगी, जिसमें पीके की धरती पर वापसी होगी। यदि 'पीके' के सीक्वल में रणबीर नजर आते हैं, तो यह 'संजू' के बाद राजकुमार के साथ उनकी दूसरी फिल्म होगी।
पैसा कमाना हमारा लक्ष्य नहीं- विधु
विधु ने फिल्म के संबंध में कहा, "हम पैसे बनाने के बिजनेस में नहीं हैं, बल्कि सिनेमा बनाने के बिजनेस में हैं। यदि पैसा कमाना हमारा लक्ष्य होता तो अभी तक हम 'मुन्ना भाई' के 6-7 सीक्वल और 'पीके' के 2-3 भाग बना चुके होते।"
ऐसी थी फिल्म 'पीके' की कहानी
फिल्म की कहानी पीके (आमिर) के इर्दगिर्द घूमती है। वह दूसरे ग्रह से धरती पर आता है, जिसके बाद यहां की चीजें समझने में उसे काफी समय लगता है। फिल्म की कहानी में धार्मिक रूढ़ियों पर गहरा व्यंग्य देखने को मिलता है। धरती पर आने के बाद पीके अपना डिवाइस खो देता है, जिसके कारण वह अपने ग्रह से संपर्क नहीं कर पाता। इस फिल्म में आमिर की कॉमेडी लोगों को बहुत पसंद आई थी।
सुशांत सिंह राजपूत भी थे पहली फिल्म का हिस्सा
बता दें कि राजकुमार की फिल्म 'पीके' में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने भी काम किया था। फिल्म में अनुष्का के साथ उनकी अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली थी।