Page Loader
आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी का समर्थन करने पर कंगना रनौत पर साधा निशाना 
आलिया सिद्दीकी ने कंगना पर साधा निशाना

आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी का समर्थन करने पर कंगना रनौत पर साधा निशाना 

Jun 29, 2023
03:35 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी को पिछले दिनों सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस OTT 2' में देखा गया था। हालांकि, दर्शकों के कम वोट्स की वजह से वो पिछले सप्ताह घर से बेघर हो गईं। अब आलिया ने घर से निकलने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर निशाना साधा है। उन्होंने तलाक के दौरान नवाज का समर्थन करने के लिए कंगना की टिप्पणियों के बारे में भी बात की है।

बयान

मैं कंगना रनौत की बातों पर ध्यान नहीं देती- आलिया 

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में आलिया ने बताया, "मैं कंगना पर ध्यान नहीं देती क्योंकि उनकी बातों का कोई मतलब नहीं है। वो हर बात में अपनी नाक घुसाती हैं, सबके बारे में बोलती रहती हैं।" उन्होंने आगे कहा, "कंगना के अलावा किसी ने कुछ नहीं कहा क्योंकि कंगना को टीकू वेड्स शेरू का समर्थन करना था। वह निर्माता हैं और उन्हें अपनी फिल्म बचानी है। वह गलत बात पर आवाज उठाने के लिए जानी जाती हैं।"