Page Loader
बादशाह के मुंबई कॉन्सर्ट के टिकट की कीमत छह लाख रुपये तक
बादशाह के कॉन्सर्ट के टिकट की कीमत महंगी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@badboyshah)

बादशाह के मुंबई कॉन्सर्ट के टिकट की कीमत छह लाख रुपये तक

Dec 22, 2022
03:29 pm

क्या है खबर?

रैपर और गायक बादशाह ने अपने गानों से देशभर में बड़ी फैन फॉलोइंग बनाई है। वह 24 दिसंबर को मुंबई में लाइव परफॉर्म करने वाले हैं। अपने 'पागल इंडिया टूर' के एक हिस्से के रूप में बादशाह शनिवार को मुंबई के वर्ली में नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (NSCI) में प्रस्तुति देंगे। खबरों की मानें तो उनके इस कॉन्सर्ट के लिए टिकट की अधिकतम कीमत छह लाख रुपये तक पहुंच गई है।

रिपोर्ट

बिक चुके हैं कॉन्सर्ट के अधिकांश टिकट

रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉन्सर्ट के अधिकांश टिकट पहले ही बिक चुके हैं। छह लाख रुपये में आपको स्टेडियम में सबसे अच्छी सीट मिल सकती है। कम कीमतों पर भी टिकट मिल रहे हैं। इन टिकटों की कीमत 999 रुपये से छह लाख रुपये तक रखी गई है। अब इस कॉन्सर्ट के लिए सबसे सस्ता टिकट 2,499 रुपये से उपलब्ध है, इससे कम कीमत के सब टिकट बिक चुके हैं। बता दें, बादशाह ने 'चुल' और 'पानी-पानी' जैसे गाने दिए हैं।