'उरी' के बाद भारतीय नौसेना के पाकिस्तान पर सबसे बड़े हमले पर बनने जा रही फिल्म
इसी साल जनवरी में रिलीज हुई विक्की कौशल की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुई थी। देशभक्ति से ओत-प्रोत इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया था। अब इसी तर्ज पर भारतीय सेना की गाथा पर एक और फिल्म बनने जा रही है। भारतीय सैनिकों की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया जाने वाला है। फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान के एक युद्द पर आधारित होगी।
जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म को टी-सीरीज के भूषण कुमार, तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर और स्वाती अय्यर चावला प्रोड्यूस करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस साल के सितंबर तक फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम पूरा हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक फिल्म का नाम अभी 'नेवी डे' ही रखा गया है। फिल्म अभी प्री-प्रोड्क्शन स्टेज पर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फिल्म भव्य होने वाली है।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित होगी। इस दौरान भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन ट्रिडेंट के तहत पाकिस्तान के कराची बंदरगाह पर हमला किया था। इस ऑपरेशन को एडमिरल सरदारीलाल मथरादास नंदा ने कमांड किया था।
अगले साल के मध्य तक फ्लोर पर जाएगी फिल्म
रिपोर्ट के अनुसार भूषण कुमार ने कहा, "हमारे देश की नेवी ने इस हमले में किसी भी तरह का नुकसान नहीं झेला था और दुश्मन देश पाकिस्तान को इस हमले में भारी नुकसान उठाना पड़ा था। फिल्म में वीरता, रणनीति और रोमांच की एक अनोखी कहानी देखने को मिलेगी।" रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म अगले साल के मध्य में फ्लोर पर जाएगी जिसे रजनीश घई डायरेक्ट करने वाले हैं।
खुद आर्मी बैकग्राउंड से हैं फिल्म के निर्देशक रजनीश
तनुज ने रजनीश के फिल्म डायरेक्ट करने को लेकर बात करते हुए कहा, "राम माधवानी की नीरजा और सुरेश त्रिवेदी की 'तुम्हारी सुलू' के बाद हम भारतीय विज्ञापन से एक और लीडिंग फिगर को लॉन्च करने जा रहे हैं। वह आर्मी बैकग्राउंड से हैं जिन्होंने भारत की एयर फोर्स की 84वीं सालगिरह पर बनी फिल्म बना चुके हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे यकीन है रजनीश अपनी स्टोरी-टेलिंग आइडिया से इस कहानी में एक नया दृष्टिकोण लाएंगे।"
देश-विदेश में होगी फिल्म की शूटिंग
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का आधे से ज्यादा हिस्सा मुंबई और दिल्ली में कई भागों में शूट किया जाने वाला है, वहीं हमले के सीन्स विदेशी लोकेशन्स पर शूट किए जाने वाले हैं।
सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी थी 'उरी'
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की बात करें तो फिल्म को आदित्य धार ने डायरेक्ट किया था। इसकी कहानी 8 सितम्बर, 2016 को उरी सेक्टर के पास स्थित भारतीय सेना के स्थानीय मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले पर आधारित है। इस हमले में सेना के 18 जवान शहीद हो गए थे। घटना के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले PoK में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। जिसमें आतंकियों के कई बंकर तबाह हो गए थे।