Page Loader
क्रिसमस पर रिलीज होगी रणवीर की '83', अगले साल तक टली 'सूर्यवंशी'

क्रिसमस पर रिलीज होगी रणवीर की '83', अगले साल तक टली 'सूर्यवंशी'

Oct 12, 2020
11:26 am

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के कारण लंबे समय तक बंद पड़े सिनेमाघर फिर 15 अक्टूबर से अपने दर्शकों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में अब कई फिल्मों की रिलीज डेट भी सामने आने लगी है। हालांकि, फैंस उन फिल्मों की रिलीज का खास इंतजार कर रहे हैं जो लंबे समय से अटकी हुई हैं। इन्हीं में रणवीर सिंह की '83' और अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' भी है। अब इन फिल्मों की भी कंफर्म रिलीज डेट सामने आ गई है।

रिलीज

क्रिसमस पर रिलीज होगी '83'

कुछ समय पहले ही रिलायंस एंटरटेनमेंट ने इस बात का खुलासा किया था कि वह रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' और कबीर खान की '83' को इसी साल दिवाली और क्रिसमस पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। अब मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार दर्शकों को 'सूर्यवंशी' के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा। जबकि रणवीर सिंह की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' को निश्चित रूप से क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाने वाला है।

पुष्टि

मेकर्स ने की पुष्टि

रिलायंस एंटरटेनमेंट के CEO और '83' और 'सूर्यवंशी' के सह-निर्माता शिबाशीष सरकार ने इन फिल्मों की रिलीज डेट की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, "हम निश्चित तौर पर 'सूर्यवंशी' के लिए '83' की रिलीज डेट नहीं बदलना चाहते। स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' क्रिसमस पर रिलीज की जाएगी।" उन्होंने आगे कहा, "हमें निर्देशक और अभिनेता के साथ मिलकर 'सूर्यवंशी' की नई रिलीज डेट तय करनी होगी। इसे अगले साल जनवरी से मार्च के बीच रिलीज करने की योजना है।"

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस के कारण टली थी फिल्मों की रिलीज

गौरतलब है कि कबीर खान के निर्देशन में बनी '83' पहले 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज होने वाली थी। यह फिल्म 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित है। जबकि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'सूर्यवंशी' की बात करें तो इसे भी पहले इसी साल 24 मार्च को रिलीज किया जाना था। यह रोहित की कॉप फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है। हालांकि, कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण इन फिल्मों की रिलीज रोकनी पड़ी।

थिएटर रिलीज

इन फिल्मों को भी मिलेगी थिएटर रिलीज

15 अक्टूबर से देश के कई राज्यों में सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति मिली हैं। जबकि महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे राज्यों में अब भी सिनेमाघर बंद रहेंगे। सिनेमाघर में सबसे पहले 'विवेक ओबेरॉय' की 'पीए नरेंद्र मोदी' को रिलीज किया जाएगा। इसके अगले ही दिन 16 अक्टूबर को 'खाली पीली' रिलीज की जाएगी। इसके बाद कियारा आडवाणी की 'इंदू की जवानी' को भी थिएटर रिलीज मिली है। जबकि कई राज्यों में 'लक्ष्मी बम' की रिलीज पर दिलचस्पी दिखाई गई है।