
गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2019: रामी मालेक बने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
क्या है खबर?
नए साल की शुरुआत होते ही हॉलीवुड में अवार्ड्स समारोह शुरु हो गए हैं। गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2019 के सभी विजेताओं के नामों की घोषणा भी की जा चुकी है।
गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स के लिए कईयों को नॉमिनेट किया गया था, लेकिन अब विजेताओं के नाम आने शुरू हो गए हैं।
76वें गोल्डन ग्लोब में बेस्ट मोशन पिक्चर, म्यूज़िकल/कॉमेडी का अवार्ड 'ग्रीन बुक' को दिया गया तो वहीं बेस्ट एक्टर ड्रामा का अवार्ड 'रामी मालेक' को मिला।
जानें पूरी सूची।
आयोजन
'द बेवर्ली हिल्टन बालरूम' में किया गया गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स का आयोजन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनियाभर के सिने प्रेमियों के लिए यह ख़ुशी कल पल है। उनके पसंदीदा अभिनेता-अभिनेत्रियों और फिल्म को गोल्डन ग्लोब 2019 से सम्मानित किया गया है।
गोल्डन ग्लोब 2019 अवार्ड्स का आयोजन 'द बेवर्ली हिल्टन बालरूम' में किया गया। इस बार गोल्डन ग्लोब अवार्ड समारोह की होस्ट सैंड्रा ओह और एक्टर-कॉमेडियन एंडी सैमबर्ग थे।
सैंड्रा ओह को उनकी टेलिविज़न सिरीज़ 'किलिंग ईव' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
लेडी गागा
लेडी गागा को मिला सोलो गाने के लिए अवार्ड
गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2019 में मेक्सिकन फिल्म 'रोमा' का जलवा कायम रहा। 'रोमा' ने बेस्ट फ़ॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवार्ड तो जीता ही, साथ ही फिल्म के निर्देशक अल्फांसो कुआरो को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
वहीं फिल्म 'द स्टार इज़ बॉर्न' के लिए हॉलीवुड की मशहूर गायिका लेडी गागा को भी उनके सोलो गाने के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला।
आइए देखें गोल्डन ग्लोब 2019 में किन-किन लोगों को किस श्रेणी में अवार्ड मिला है।
ट्विटर पोस्ट
अवार्ड पाने के बाद लेडी गागा
Watch this exclusive first #GoldenGlobes backstage interview with @LadyGaga and @MarkRonson as they talk about collaborating on Best Original Song "Shallows." pic.twitter.com/FegcNDIkLM
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 7, 2019
अवार्ड
बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा का गोल्डन ग्लोब अवार्ड रहा ग्लेन क्लोज के नाम
बेस्ट एक्टर, ड्रामा: रामी मालेक (बोहेमिया रेपसॉडी)।
बेस्ट डायरेक्टर इन एनी मोशन पिक्चर: अल्फांसो कुआरों (रोमा)।
बेस्ट मोशन पिक्चर, म्यूजिकल/कॉमेडी: ग्रीन बुक।
बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा: ग्लेन क्लोज (द वाईफ)।
बेस्ट एक्ट्रेस, म्यूजिकल/कॉमेडी: ओलिविया कोलमैन (द फेवरिट)।
बेस्ट एक्टर, ड्रामा: रामी मालेक (बोहेमिया रेपसॉडी)।
बेस्ट एक्टर, म्यूजिकल/कॉमेडी: क्रिश्चियन बेल (वाइस)।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन एनी मोशन पिक्चरः माहेरशला अली (ग्रीन बुक)।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन एनी मोशन पिक्चरः रेजिना किंग (इफ बील स्ट्री क्लाउड टॉक)।
जेफ ब्रिजेस
जेफ ब्रिजेस को सम्मानित किया गया सेसिल बी. द-मिले अवार्ड से
बेस्ट मोशन पिक्चर, फॉरेन लैंग्वेजः 'रोमा', मैक्सिको।
बेस्ट मोशन पिक्चर, एनिमेटेडः 'स्पाइडर-मैन इनटू द स्पाइडर-वर्स'।
बेस्ट स्क्रीनप्ले इन एनी मोशन पिक्चरः पीटर फरेले (निक वैलेलोंगा, ब्रायन क्यूरी, द ग्रीन बुक)।
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग इन एनी मोशन पिक्चरः शैलो (अ स्टार इज बॉर्न)।
बेस्ट ओरिजनल स्कोर इन एनी मोशन पिक्चरः जस्टिन हर्वित्ज (फर्स्ट मैन)।
बेस्ट टेलीविजन सीरीज/मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजन, ड्रामाः 'द अमेरिकन्स'।
वहीं अभिनेता जेफ ब्रिजेस को सेसिल बी. द मिले अवार्ड से सम्मानित किया गया।
ट्विटर पोस्ट
समारोह में जेफ ब्रिजेस
The Dude himself (and winner of tonight's Cecil B DeMille Award, of course!) @TheJeffBridges stopped by to wax poetic on what recieving this special #GoldenGlobes honor means to him. pic.twitter.com/YOHwAviNDd
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 7, 2019
टेलिविजन सीरीज़
सैंड्रा ओह को 'किलिंग ईव' के लिए मिला बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविजन सीरीज़, ड्रामा अवार्ड
बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविजन सीरीज़, ड्रामाः सैंड्रा ओह (किलिंग ईव)।
बेस्ट टेलीविजन सीरीज़, म्यूजिक या कॉमेडीः 'द कोमेंस्की मैथड' (नेटफ्लिक्स)।
बेस्ट एक्ट्रेस, टेलीविजन सीरीज़/मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजनः पैट्रिशिया आर्केट (एस्केप ऐंट डैनेमोरा)।
बेस्ट एक्टर, टेलीविजन सीरीज़, म्यूजिकल या कॉमेडीः माइकल डगलस (द कोमेंस्की मैथड)।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, टेलीविजन सीरीज़/मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजनः बेन व्हीशॉ (अ वेरी इंग्लिश स्कैंडल)।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, टेलीविजन सीरीज़/मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजनः पैट्रिशिया कलार्कसन (शार्प ऑब्जेक्ट्स)।
जानकारी
रिचर्ड मैडन को बॉडीगार्ड के लिए मिला गोल्डन ग्लोब
बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल/कॉमेडीः रेचल ब्रॉसनन (द मार्वलस मिसेज मेजल), तो वहीं बेस्ट एक्टर टेलीविजन सीरीज/मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजनः डैरेन क्रिस (द एसेसिनेशन ऑफ जियानी वर्साचेः अमेरिकन क्राइम स्टोरी), और बेस्ट एक्टर टेलीविजन सीरीज, ड्रामा: रिचर्ड मैडन को बॉडीगार्ड के लिए मिला।