नायकों के बजाय इन फिल्मों के खलनायकों ने बटोरी ज्यादा सुर्खियां, जीत लिया लोगों का दिल
क्या है खबर?
फिल्मों में हमेशा नायक ही जीतता है और महफिल लूट लेता है। अंत में उसे ही नायिका का साथ मिलता है और प्रशंसकों का प्यार भी। हालांकि, कुछ फिल्मों के खलनायक इतने शानदार होते हैं कि वे नायकों पर भारी पड़ जाते हैं। इन खलनायकों का बेबाक अंदाज और अभिनय इतना कमाल होता है कि लोग उन्हें याद रखते हैं। आज हम आपको फिल्मों के ऐसे ही खलनायकों के बारे में बताएंगे, जो नायकों से भी ज्यादा प्रसिद्ध हो गए।
#1
एक विलन का राकेश
'एक विलन' में रितेश देशमुख ने नायक के बजाय पहली बार खलनायक का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनका अभिनय इतना शानदार था कि लोग उनके मुरीद हो गए थे। फिल्म में रितेश ने राकेश का किरदार निभाया, जिसके 2 व्यक्तित्व थे। वह कभी सीधे-साधे मामूली इंसान के रूप में संघर्ष करता तो अगले ही पल एक खतरनाक हत्यारा बन जाता। रितेश के दोहरी शख्सियत वाले किरदार ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से भी ज्यादा प्रसिद्धि हासिल की थी।
#2
शोले का गब्बर
बॉलीवुड फिल्मों के खलनायकों की बात हो और गब्बर का नाम न लिया जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता। 'शोले' में भले ही अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जैसे दिगज्ज कलकाओं ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हालांकि, वे भी अमजद खान के किरदार के आगे फींके पड़ गए थे। गब्बर अमजद के करियर का सबसे शानदार प्रदर्शन था, जिसने सभी के दिलों पर छाप छोड़ी है। उनका 'कितने आदमी थे' डायलॉग नई पीढ़ी को भी रटा हुआ है।
#3
पद्मावत का अलाउद्दीन खिलजी
'पद्मावत' में रानी पद्मावती के अलावा अगर किसी की चर्चा हुई तो वह अलाउद्दीन खिलजी था। रणवीर सिंह ने इस किरदार को इतनी प्रतिभा से निभाया कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते। इस किरदार में ढलने के लिए रणवीर ने 21 दिनों तक अपने आपको अपने घर में बंद कर लिया था। उन्होंने अलाउद्दीन का किरदार बखूबी निभाया, जो खूंखार होने के साथ-साथ चालाक भी लगता है। इस फिल्म में रणवीर ने शाहिद कपूर से ज्यादा सुर्खियां बटोरीं थीं।
#4
मिस्टर इंडिया का मोगैंबो
आप सभी को 'मोगैंबो खुश हुआ' डायलॉग तो जरूर याद होगा। यह प्रतिष्ठित डायलॉग किसी नायक का नहीं, बल्कि सबके चहीते खलनायक मोगैंबो का है। 'मिस्टर इंडिया' के नायक अनिल कपूर को लोग भले ही भूल जाएं, लेकिन अमरीश पुरी के इस किरदार को भुला पाना नामुमकिन है। मोगैंबो का बात करने का तरीका, वेश भूषा और व्यक्तित्व इतना शानदार था कि इस किरदार ने कई अन्य खलनायकों के किरदारों को भी प्रेरित किया।
#5
एनिमल का अबरार
2023 में आई फिल्म 'एनिमल' की स्टार कास्ट बेहद शानदार थी, जिसमें रणवीर कपूर नायक की भूमिका में नजर आए थे। हालांकि, लोगों ने उन्हें जितना पसंद किया, उतना ही प्यार बॉबी देओल को भी मिला। उन्होंने इस फिल्म से इंडस्ट्री में बेहतरीन वापसी की और पहली बार खलनायक का किरदार निभाया था। बॉबी ने अबरार के किरदार के लिए सिक्स पैक एब्स बनाए थे और उनका डांस और लड़ने वाला सीन लोगों के दिलों में घर कर गया था।