फिल्म 'केदारनाथ' के तीन साल पूरे, सारा ने कहा- आज मंसूर बहुत याद आ रहा
अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म 'केदारनाथ' आज ही के दिन यानी 7 दिसंबर को दर्शकों के बीच आई थी। फिल्म इसलिए भी खास थी, क्योंकि सारा अली खान ने इसके जरिए बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू की थी। आज फिल्म को रिलीज हुए पूरे तीन साल हो गए हैं। इस मौके पर सारा ने सोशल मीडिया पर फिल्म में अपने सह-कलाकार रहे सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। आइए जानते हैं उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
सारा के दिल के बेहद करीब है फिल्म
सारा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा नोट प्रशंसकों के साथ साझा किया। उन्होंने लिखा, 'तीन साल पहले मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना सच हुआ था। मैं एक्टर बनी थी और मेरी पहली और सबसे खास फिल्म रिलीज हुई थी। मुझे नहीं पता कि मैं कभी आपके सामने यह जाहिर कर पाऊंगी कि 'केदारनाथ' मेरे दिल के कितनी करीब है।' उन्होंने लिखा, 'यह फिल्म, वो जगह जहां शूटिंग हुई और इससे जुड़ीं वो खास यादें, मेरे लिए सब यादगार रहेगा।'
सुशांत को याद कर भावुक हुईं सारा
सारा ने लिखा, 'सारी यादें खूबसूरत हैं, लेकिन इन सबके बीच आज मुझे अपने मंसूर (सुशांत सिंह राजपूत) की बहुत याद आ रही है। उनकी सपोर्ट के बिना कुछ भी संभव नहीं था। वह बिना किसी स्वार्थ के मेरी मदद करते थे। मुझे गाइड करते थे।' उन्होंने लिखा, 'उनके समर्थन और मार्गदर्शन के बिना मैं आपके दिलों तक नहीं पहुंच पाती। मुक्कु के रूप में आपने मुझे इतना प्यार दिया, इसके हकदार सुशांत हैं। तुम हमेशा यादों में रहोगे सुशांत।'
सुशांत को बताया मददगार सह-कलाकार
सारा ने इस बारे में कहा, "सुशांत बहुत मददगार सह-कलाकार थे। हर चीज के बारे में उनसे जानने को मिला, क्योंकि मैं नई थी और काफी घबराई हुई थी। मैंने जो किया, उसमें गट्टू सर (अभिषेक कपूर) और सुशांत की बराबर भूमिकाएं थीं।" उन्होंने कहा, "मैंने इस बीच 'सिम्बा', 'लव आजकल' और 'कुली नंबर वन' जैसी फिल्में भी कीं, लेकिन 'केदारनाथ' की जगह कोई नहीं ले सकता। इसके लिए हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रहेगी।"
न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)
सारा और सुशांत को एक-दूसरे का साथ बहुत पसंद था, लेकिन फिर उनकी राहें अलग-अल हो गई। सुशांत के निधन के बाद उनके पर्सनल असिस्टेंट रहे साबिर अहमद और उनकी दोस्त स्मिता पारिख ने भी सारा और सुशांत के खास रिश्ते की पुष्टि की थी।
पिछले साल 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे सुशांत सिंह राजपूत
14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। उनकी मौत के बाद उनके परिवार और चाहने वालों को बड़ा झटका लगा था। सुशांत केस में उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जेल भी जाना पड़ा था।
कैसी थी फिल्म 'केदारनाथ' की कहानी?
'केदारनाथ' की कहानी एक हिन्दू पंडित की बेटी मंदाकिनी उर्फ मुक्कु (सारा) से शुरू होती है, जो बेहद जिद्दी, खुशमिजाज और अल्हड़ हैं। मुक्कु को एक एक मुस्लिम पिट्ठू (तीर्थयात्रियों को कंधे पर उठानेवाला) मंसूर (सुशांत) से प्यार हो जाता है। दो अलग धर्म के लोगों का प्यार वादी के लोगों को कतई पसंद नहीं आता। इसके बाद इस प्यार को तोड़ने की भरपूर जद्दोजहद शुरू हो जाती है और इसी बीच कुदरत भी अपना कहर बरपा देती है।
फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी सारा
सारा आजकल फिल्म 'अतरंगी रे' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के जरिए उन्होंने पहली बार अक्षय कुमार और पैन इंडिया स्टार धनुष के साथ काम किया है। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।