अभिनेता दर्शन पर चप्पल से हमला करने के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार
क्या है खबर?
कन्नड़ अभिनेता दर्शन पर चप्पल से हमला करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना 18 दिसंबर को उनकी फिल्म के प्रमोशन के दौरान हुई थी।
दरअसल, वह एक इवेंट में अपनी आगामी फिल्म 'क्रांति' का प्रमोशन कर रहे थे, तभी उन पर किसी ने चप्पल फेंक दी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
बता दें कि दर्शन की फिल्म 'क्रांति' 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
रिपोर्ट
आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमों को किया गया था नियुक्त
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अभी मामले में आगे की जांच चल रही है।
कर्नाटक के विजयनगर जिले की होसपेट पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमों को नियुक्त किया था।
फिल्म के प्रचार के दौरान दर्शन 'भाग्य देवी' पर अपनी टिप्पणी को लेकर विरोधियों के निशाने पर थे। इसको लेकर उन्हें लोगों ने काफी ट्रोल किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए घटना का वीडियो
ಹೊಸಪೇಟೆಯಲ್ಲಿ ಕ್ರಾಂತಿ ಸಿನಿಮಾ ಹಾಡು ಬಿಡುಗಡೆ ವೇಳೆ ದರ್ಶನ್ ಮೇಲೆ ಚಪ್ಪಲಿ ಬಿಸಾಕಿದ ವ್ಯಕ್ತಿ..!@dasadarshan @Dbeatsmusik
— ಕನ್ನಡಿಗ ಕೃಷ್ಣ ❁ (@kannadigkrishna) December 19, 2022
#Hospete #DBoss #Boss #D #Darshan #DarshanThoogudeepaSrinivas #Kranti #KrantiMovie #KrantiMovieSong #KannadigaKrishna pic.twitter.com/DA0DrH0SGP