LOADING...
बोमन ईरानी ने इन फिल्मों में किया कमाल, एक में खुद ही संभाली निर्देशन की कमान
बोमन ईरानी ने इन फिल्मों में किया कमाल

बोमन ईरानी ने इन फिल्मों में किया कमाल, एक में खुद ही संभाली निर्देशन की कमान

Jun 19, 2025
10:10 am

क्या है खबर?

दिलजीत दोसांझ, बोमन ईरानी, डायना पेंटी और चंकी पांडे अभिनीत फिल्म 'डिटेक्टिव शेरदिल' चर्चा में है। कॉमेडी और मर्डर मिस्ट्री वाली इस फिल्म में बोमन के किरदार की कोई हत्या देता है, जो कि बहुत बड़े एम्पायर का मालिक है। उसकी बीवी है और कई बच्चे हैं, जिन पर डिटेक्टिव दिलजीत दोसांझ के शक की सुई घूमती है। आइए जानें बोमन की उन यादगार फिल्मों के बारे में, जिनमें वह दर्शकों को अपनी दमदार मौजूदगी का अहसास करा गए।

#1

'3 इडियट्स' 

बोमन खासतौर से अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। वह अपने हर किरदार में छा जाते हैं। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी '3 इडियट्स' में बोमन ने इंजीनियरिंग कॉलेज के एक प्रिंसिपल की भूमिका निभाई थी, जो पुराने तरीके से बच्चों को पढ़ाता है और बच्चे उसे 'वायरस' कहकर बुलाते हैं। बोमन ने अपनी उम्दा अदाकारी से फिल्म में चार चांद लगा दिए थे। आमिर खान की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।

#2

'मुन्ना भाई MBBS'

बोमन के करियर के यादगर किरदारों में 'मुन्ना भाई MBBS' में निभाई गई उनकी भूमिका भी है। इसमें वह कॉलेज के डीन डॉ. अस्थाना की भूमिका में दिखे। फिल्म में मुन्ना बने संजय दत्त की वाट लगाने वाले डॉक्टर अस्थाना को कोई भुलाए नहीं भूल सकता। मुन्ना की अतरंगी हरकतों का शिकार होता रहा अस्थाना बनकर बोमन ने दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का दिल भी जीत लिया था। अमेजन प्राइम वीडियो पर आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।

#3

'द मेहता बॉयज'

अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद 'द महेता बॉयज' के हर फ्रेम में बोमन कमाल हैं। उन्होंने इतना गजब का अभिनय किया है कि आप फिर उनके मुरीद हो जाते हैं। उनकी एक्टिंग इस फिल्म को देखने की सबसे बड़ी वजह है। इस फिल्म में अविनाश तिवारी ने भी मुख्य भूमिका निभाई। खास बात यह है कि इसके जरिए पहली बार बोमन निर्देशक की कुर्सी पर बैठे। जितने कमाल के वो कलाकार हैं, वो कमाल उनके निर्देशन में भी दिखा है।

#4 और #5

'खोसला का घोसला' और 'जॉली LLB'

दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बनी 'खोसला का घोसला' में बोमन के साथ अनुपम खेर नजर आए थे। इसमें बोमन ने दिल्‍ली के एक बिजनसमैन खुराना का किरदार निभाया है। एक विडंबना ही है कि इस फिल्‍म को बॉक्‍स ऑफिस पर सफलता नहीं मिल सकी, जबकि फिल्‍म में बोमन को देखने का अनुभव अद्भुत है। जियो हॉटस्टार पर यह फिल्म मौजूद है। उधर यूट्यूब पर मौजूद 'जॉली LLB' में बोमन एक घमंडी वकील राजपाल के किरदार में छा गए थे।