मृत पाई गईं 29 वर्षीया अभिनेत्री दीपा, पुलिस को आत्महत्या का शक
दक्षिण भारतीय सिनेमा की उभरती हुई अभिनेत्री दीपा शनिवार को मृत पाई गईं। इस घटना के बाद साउथ इंडस्ट्री में काफी हलचल मची हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को लग रहा है कि अभिनेत्री ने आत्महत्या की है। कथित तौर पर उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। कहा जा रहा है कि वह अपने घर के पंखे से लटकी मिली थीं। वह केवल 29 साल की थीं।
पिछले कुछ दिनों से अकेली रह रही थीं दीपा
न्यूज 18 के मुताबिक, दीपा पिछले कुछ दिनों से अकेली रह रही थीं। परिवार को उनकी मौत के बारे में तब पता चला, जब दीपा ने परिवार वालों के फोन का जवाब नहीं दिया। फिर उन्होंने दीपा के एक दोस्त को उनके चेन्नई स्थित फ्लैट में भेजा। जब उनके दोस्त दीपा के फ्लैट में पहुंचे, तो वह मृत अवस्था में पड़ी थीं। अभिनेत्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है।
क्या लव लाइफ की दिक्कतों के चलते अभिनेत्री ने की आत्महत्या?
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दीपा ने लव लाइफ में आई परेशानी के चलते अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला किया। खबरों के अनुसार, पुलिस ने दीपा के घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। हालांकि, इस सुसाइड नोट में किसी का नाम लिखा हुआ नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने अपने सुसाइड नोट में किसी शख्स से जिंदगी भर प्यार करने की बात लिखी थी।
दीपा ने इन फिल्मों में किया था काम
अभिनेत्री का असली नाम पौलीना जेसिका था, लेकिन वह दीपा के नाम से लोकप्रिय थीं। वह तमिल सिनेमा की उभरती हुई अभिनेत्रियों में शामिल थीं। उन्होंने कई चर्चित फिल्मों में अभिनय किया था। उनकी फिल्म 'वैधा' इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ प्रेमा महेंद्र मुख्य भूमिका में नजर आए थे। उन्होंने तमिल की सुरपहिट फिल्म 'थुप्परिवलन' में भी काम किया था। इसमें वह एक छोटी भूमिका में दिखी थीं।
आत्महत्या का ख्याल आने पर इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें संपर्क
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं, तो आप नीचे दिए नंबरों पर फोन कर मदद प्राप्त कर सकते हैं। समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 पर संपर्क कर सकते हैं। आसरा एक मुंबई स्थित NGO है, जो अवसाद से घिरे लोगों की मदद करता है। इसका हेल्पलाइन नंबर 91-22- 27546669 है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस के हेल्पलाइन नंबर 080-26995000 से आपको मदद मिलेगी।