Page Loader
फिल्म 'बॉर्डर' के 27 साल पूरे, सनी देओल ने साझा किया खूबसूरत वीडियो
फिल्म 'बॉर्डर' के 27 साल पूरे

फिल्म 'बॉर्डर' के 27 साल पूरे, सनी देओल ने साझा किया खूबसूरत वीडियो

Jun 13, 2023
12:37 pm

क्या है खबर?

साल 1997 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'बॉर्डर' भारतीय सिनेमा की यादगार फिल्मों में से एक है। इसमें सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, और शरबानी मुखर्जी मुख्य भूमिकाओं में थे। मंगलवार (13 जून) को फिल्म 'बॉर्डर' ने अपनी रिलीज के 27 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर देओल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। इसके साथ उन्होंने एक खूबसूरत नोट लिखा है।

फिल्म

जे पी दत्ता ने किया था फिल्म 'बॉर्डर' का निर्देशन 

देओल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें 'बॉर्डर' के खूबसूरत द्दश्य देखने को मिल रहा हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'बॉर्डर को 26 साल पूरे। इस प्रतिष्ठित फिल्म में ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी की भूमिका निभाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। बीकानेर में शूटिंग करना एक यादगार अनुभव था।' 'बॉर्डर' का निर्देशन जे पी दत्ता ने किया था, जबकि इसका निर्माण भंवर सिंह ने दत्ता के साथ मिलकर किया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट