
'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के टोमाटिना फेस्टिवल के लिए आए थे 16 टन टमाटर
क्या है खबर?
इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। कई जगहों पर टमाटर 200 रु/किलो से भी ज्यादा महंगा मिल रहा है।
बाजार से लेकर सोशल मीडिया तक टमाटर की चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर टमाटर पर मीम्स शेयर किए जा रहे हैं।
ऐसे में बॉलीवुड प्रेमियों को फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की याद आना लाजमी है, जिसमें सितारे एक-दूसरे पर टमाटर फेकते हुए जश्न मनाते नजर आए थे।
आपको बताते हैं इस दृश्य की खास बातें।
फिल्म
जिंदगी के लिए खूबसूरत संदेश देती है फिल्म
जोया अख्तर की फल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' 2011 में रिलीज हुई थी। यह म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 5 दोस्तों की कहानी थी, जो साथ में छुट्टियां मनाने के लिए स्पेन जाते हैं। उनके इस सफर के जरिए जिंदगी को लेकर कई खूबसूरत संदेश दिए गए थे।
फिल्म में फरहान अख्तर, ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ, कल्की कोचलिन और अभय देओल मुख्य भूमिका में नजर आए थे। युवा दर्शकों के बीच इस फिल्म की खास जगह है।
टोमाटिनों
सिर्फ टमाटरों को लाने में लगे 1 करोड़ रुपये
फिल्म के एक गाने में स्पेन का टोमाटिना फेस्टिवल दिखाया गया था। इस फेस्टिवल में लोग एक-दूसरे को टमाटर से सराबोर कर देते हैं।
रिलीज के वक्त निर्माताओं ने बताया था कि इस फेस्विटल को फिल्माने के लिए 16 टन टमाटर पुर्तगाल से स्पेन मंगाए गए थे। उन दिनों स्पेन में टमाटर पके नहीं थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, टमाटरों को लाने में ही 1 करोड़ रुपये का खर्च आया था।
शूटिंग
स्थानीय लोगों ने भारत के लिए मनाया टोमाटिना
जोया ने बताया था कि इस गाने को स्पेन के बुनयोल शहर में फिल्माया गया था, जहां वास्तव में टोमाटिना फेस्टिवल मनाया जाता है।
इसकी शूटिंग के लिए पूरे शहर को बंद करना पड़ा था, लेकिन बुनयाल के लोगोंं ने काफी सहयोग किया था। उन्होंने उस साल इस त्यौहार को 2 बार मनाया, एक बार स्पेन के लिए और एक बार भारत के लिए।
शूटिंग के दौरान सारा शहर टमाटरों से भर गया था।
टोमाटिना
प्रोड्यूसर के लिए मंहगा पड़ा फेस्टिवल
टोमाटिना फेस्टिवल स्पेन का एक लोकप्रिय फेस्टिवल है। इसे आप टमाटरों की होली की तरह समझ सकते हैं। इस दौरान सारा शहर लाल हो जाता है। लोगों में गजब का उत्साह और ऊर्जा रहती है। यही उत्साह 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के इस दृश्य में भी दिखाई देता है।
जोया ने बताया था कि इसे फिल्माने में बहुत मजा आया था, लेकिन प्रोड्यूसर के लिए यह काफी मंहगा पड़ा था।