उत्तर प्रदेश: योगी सरकार दे रही है इंटर्नशिप का मौका, हर महीने मिलेगा स्टाइपेंड
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार यानी 09 फरवरी, 2020 को छात्रों के लिए एक बड़ी घोषणा की है।
योगी आदित्यनाथ ने घोषणा करके बताया कि उनकी सरकार जल्द ही एक इंटर्नशिप योजना शुरू करने वाली है। इस इंटर्नशिप के दौरान उम्मीदवारों को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। ये इंटर्नशिप उम्मीदवारों के लिए काफी उपयोगी है।
आइए जानें कब और कौन कर सकता है इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन।
विवरण
मिलेगा 2,500 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड
गोरखपुर में आयोजित 'रोज़गार मेले' में मुख्यमंत्री ने इस इंटर्नशिप की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ये इंटर्नशिप छह महीने या एक साल की होगी। इस इंटर्नशिप के बाद सरकार उम्मीदवारों की प्लेसमेंट में उनकी मदद भी करेगी।
बता दें कि इंटर्नशिप के दौरान उम्मीदवारों को 2,500 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड के रुप में दिए जाएंगे। जिसमें राज्य सरकार 1,000 रुपये देगी और केंद्र सरकार 1,500 रुपये का योगदान करेगी।
बयान
पुलिस बल में होगी 20 प्रतिशत महिलाओं की भर्ती
मुख्यमंत्री ने ये भी कहा है कि उनकी सरकार ने पुलिस बल में 20 प्रतिशत महिलाओं की भर्ती करने का फैसला किया है। साथ ही कहा कि वे चाहते हैं कि महिलाएं लोगों और राज्य की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएं।
योग्यता
कौन से उम्मीदवार कर सकते हैं इंटर्नशिप?
इस इंटर्नशिप के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं करने वाले तथा किसी मान्यता संस्थान से स्नातक करने वाले उम्मीदवार पात्र हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस इंटर्नशिप के तहत 10वीं, 12वीं और स्नातक के छात्रों को विभिन्न तकनीकी संस्थानों से जोड़ा जाएगा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी घोषणा की कि प्रत्येक तहसील में एक ITI और एक स्किल विकास केंद्र खोला जाएगा, जिससे कि युवा अपने स्किल में सुधार कर सकें।
जानकारी
डेफ एक्सपो 2020 के बारे में कहा ये
05 फरवरी, 2020 को लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किए गए 'डेफ एक्सपो 2020' के बारे में बात करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि यह एक्सपो भारत की वीरता और सैन्य इतिहास के गौरवशाली क्षणों से जुड़ने के लिए एक बेहतरीन अवसर था।