क्या है SBI PO और IBPS PO के बीच अंतर? परीक्षा पैटर्न समेत जानें सबकुछ
बैंक में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के बीच प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) का पद सबसे अधिक लोकप्रिय और मांग वाला है। इसके लिए हल साल लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं और बैंकों द्वारा आयोजित परीक्षा में भाग लेते हैं। लाखों उम्मीदवार SBI PO और IBPS PO परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं। वहीं कई उम्मीदवार इन दोनों परीक्षा में कन्फ्यूज हो जाते हैं। इसलिए SBI PO और IBPS PO के बारे में सारी जानकारी इस लेख से पढ़ें।
क्या है SBI PO और IBPS PO परीक्षा?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) PO परीक्षा का आयोजन पूरे देश में भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं के लिए PO की भर्ती के लिए किया जाता है। इसकी भर्ती प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मेन्स परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार आदि शामिल हैं। वहीं बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) कई प्रतिभागी बैंकों में PO के चयन के लिए PO परीक्षा आयोजित करता है। IBPS PO चयन प्रक्रिया में प्रीलिम्स, मेन्स और साक्षात्कार शामिल है।
कौन सी परीक्षा है अधिक कठिन?
वैसे तो दोनों परीक्षा को पास करना आसान बात नहीं है, लेकिन SBI PO परीक्षा को पास करना अधिक कठिन माना जाता है। इसकी कठिनाई और प्रतियोगिता का स्तर IBPS PO परीक्षा की तुलना में ज्यादा होता है। SBI PO परीक्षा में प्रीलिम्स और मेन्स के स्तर पर कोई सेक्शन अनुसार कटऑफ नहीं है। उम्मीदवार का रिजल्ट ओवरऑल कटऑफ पर आधारित होता है। जबकि IBPS PO परीक्षा में प्रीलिम्स और मेन्स के लिए सेक्शन अनुसार और ओवरऑल कटऑफ होती है।
क्या काम होता है एक PO का?
SBI PO और IBPS PO दोनों के जॉब प्रोफाइल एक जैसे ही होते हैं। आमतौर पर एक बैंक PO प्रशासनिक कार्यों के अलावा विभिन्न अन्य कार्य भी करते हैं। PO की जॉब प्रोफाइल में आम तौर पर ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना, बैंक के व्यवसाय को बेहतर बनाना, नकदी गतिविधियों को संभालना, भुगतानों की मंजूरी को मैनेज करना, ग्राहक खातों को मैनेज करना और आधिकारिक संचार संभालना आदि कार्य शामिल होते हैं।
मिलता है इतना वेतन
SBI PO को एक अच्छा सैलरी पैकेज ऑफर किया जाता है। उनका कुल वार्षिक मुआवजा 7.55 LPA से लेकर 12.93 LPA के बीच में होता है। वहीं उनका बेसिक वेतन 27,620 रुपये होता है। वहीं IBPS PO का बेसिक वेतन 23,700 रुपये होता है। इसके अतिरिक्त वे HRA, DA, विशेष भत्ता आदि जैसे कई भत्तों के भी हकदार होतो हैं, जिस कारण उनकी ग्रोस पेय लगभग 38,700 रुपये प्रति माह होती है।
कब होगी अगली IBPS PO और SBI PO की परीक्षा
SBI PO परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अप्रैल/मई, 2020 में होगी। प्री परीक्षा का आयोजन जून, 2020 में किया जाएगा। वहीं मेन्स परीक्षा का आयोजन जुलाई, 2020 में किया जाएगा। IBPS PO परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अगस्त, 2020 में होगी और प्री परीक्षा का आयोजन 03, 04 और 10 अक्टूबर, 2020 को किया जाएगा। मेन्स परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर, 2020 को किया जाएगा।