उत्तर प्रदेश: 60,000 से ज्यादा पदों पर कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन का आखिरी दिन आज
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) आरक्षी नागरिक पुलिस (कांस्टेबल) के पदों पर सीधी भर्ती, 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज (16 जनवरी) बंद कर देगा।
जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण कर लें।
इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन शुल्क के भुगतान की आखिरी तारीख 18 जनवरी है।
पद
कितने पदों पर होगी भर्ती?
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस में कुल 60,244 पद भरे जाएंगे। इनमें से 24,102 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं।
अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 12,650 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए 1,204 पद आरक्षित हैं।
कुल 16,264 पदों पर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और 6,024 पदों पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को आरक्षण दिया जाएगा।
उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से विस्तृत पद विवरण देख सकते हैं।
पात्रता
10वीं-12वीं पास युवा करें आवेदन
इस भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं या 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
प्रादेशिक सेना में न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि तक सेवा करने वाले और राष्ट्रीय कैडेट कोर का B प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
भर्ती के लिए न्यूनतम 18 साल की उम्र के महिला-पुरुष आवेदन के पात्र हैं।
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 22 साल और महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 25 साल है।
चयन
लिखित परीक्षा के आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण के आधार पर होगा।
परीक्षा 300 अंकों की होगी, इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि और तार्किक क्षमता से कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे।
प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर पर 0.5 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
उम्मीदवार यहां क्लिक कर लिखित परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम देख सकते हैं।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां होम पेज पर 'उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती' लिंक पर क्लिक करें।
अधिसूचना पढ़ने के बाद आवेदन पत्र खोलें और सभी जरूरी जानकारियां सावधानी के साथ दर्ज करें।
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर एक लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। इस पर क्लिक करके उम्मीदवार आवेदन पत्र भर सकेंगे।