उत्तर प्रदेश सरकार का फैसला, इंटेलिजेंस विभाग में खाली पड़े 2,386 पदों पर होगी भर्ती
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि इंटेलिजेंस विभाग में खाली पड़े 2,386 पदों पर तैनाती की जाएगी।
अभी विभाग में सिपाही संवर्ग में 72, लिपिकीय संवर्ग में 69 और उप निरीक्षक संवर्ग में 50 पद खाली है। इन पदों को भरने के साथ ही अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी।
हालांकि, अभी प्रदेश सरकार ने भर्ती अधिसूचना की तारीखों का ऐलान नहीं किया है।
पद
इतने पद हैं खाली
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागीय बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए थे।
सरकार ने साल 2021 में इंटेलिजेंस विभाग का पुनर्गठन और सुदृढ़ीकरण करते हुए 2,506 अतिरिक्त पदों का सृजन किया था।
इससे पहले विभाग में कुल स्वीकृत पदों की संख्या 6,701 हो गई।
कुछ नए पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी होने से 2,494 पदों पर रिक्तियां भर चुके हैं। अभी 4,315 पदों पर तैनाती है जबकि 2,386 पदों पर रिक्तियां भरी जानी हैं।
पुलिस
पुलिस विभाग में भरे जाने हैं 37,000 पद
प्रदेश के पुलिस विभाग में 37,000 कॉन्स्टेबलों की भर्ती होनी है।
लगभग 1 साल पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने कॉन्स्टेबल और फायरमैन के पदों पर भर्ती का ऐलान किया था।
इस घोषणा के बाद से ही युवा भर्ती आवेदन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।
इन पदों के लिए 18 से 22 साल उम्र के 12वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट मिलेगी।
उत्तर प्रदेश
आखिरी बार साल 2018 में हुई थी कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने इससे पहले साल 2018 में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती निकाली थी।
नई भर्ती में 5 साल से ज्यादा का अंतर आने से इस बार की भर्ती में आवेदकों की संख्या ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।
भर्ती बोर्ड ने ही परीक्षा में करीब 20 लाख उम्मीदवारों के बैठने की उम्मीद जताई है।
हालांकि, विभाग कब भर्ती अधिसूचना जारी करेगा इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
अभी
30 जून से इन पदों के लिए करें आवेदन
उत्तर प्रदेश में दंत स्वास्थ्य विज्ञानी (डेंटल हाईजिनिस्ट) के 288 पदों पर भर्ती निकली है।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जून से शुरू होगी और 20 जुलाई को समाप्त होगी।
मान्यता प्राप्त संस्थान से दंत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र या डिप्लोमा होने के साथ स्टेट डेंटल काउंसिल उत्तर प्रदेश में पंजीकृत युवा आवेदन कर सकेंगे।
सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।