उत्तर प्रदेश: RO/ARO परीक्षा 11 फरवरी से होगी शुरू, ये दस्तावेज ले जाना है अनिवार्य
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी से किया जाएगा। परीक्षा राज्य के 58 जनपदों के अलग-अलग केंद्रों में आयोजित होगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही परीक्षार्थियों को विशेष निर्देशों का पालन करना होगा, अन्यथा उनपर कार्रवाई की जाएगी।
10 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी लेंगे भाग
UPPSC ने RO, ARO के 411 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 10,69,725 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इसका मतलब है कि 1 पद के लिए 2,600 से ज्यादा प्रतिभागी परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा 58 केंद्र प्रयागराज में बनाए गए हैं।
2 पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा का आयोजन 2 पालियों में किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक आयोजित होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटे पहले केंद्र पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू के 10 मिनट पहले से उम्मीदवारों को प्रवेश मिलना बंद हो जाएगा। ऐसे में उम्मीदवार सुबह 9:20 बजे और दोपहर 2:20 बजे से पहले केंद्र पर पहुंच जाएं।
इन वस्तुओं को ले जाने पर होगी कार्रवाई
परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले उम्मीदवारों की गहन तलाशी ली जाएगी। उम्मीदवार बड़ी जेब वाले शर्ट, पेंट और मोटे तलवे वाले जूते पहनकर केंद्र न जाएं। महिला उम्मीदवार क्लिप, आभूषण पहनकर बिल्कुल न जाएं। परीक्षा केंद्र में मोबाइल, ब्लूटूथ, हेडफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कागज, स्टेशनरी बॉक्स ले जाने की अनुमति नहीं है। नकल में लिप्त रहने या प्रतिबंधित वस्तुएं मिलने की स्थिति में उम्मीदवार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें परीक्षा से वंचित भी किया जा सकता है।
इन दस्तावेजों को ले जाना है जरूरी
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश पत्र लेकर जाना होगा। इसके बिना उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार अपनी 2 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो और पहचानपत्र लेकर जाएं। इनकी मदद से परीक्षार्थियों का सत्यापन किया जाएगा। पहचान पत्र के रूप में उम्मीदवार अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट में से कोई एक दस्तावेज लेकर जा सकते हैं। दिव्यांग उम्मीदवार अपने साथ दिव्यांगता प्रमाणपत्र लेकर जाएं।
परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहेंगे स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट
परीक्षा केंद्रों पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। केंद्र के 100 मीटर के दायरे में फोटो कॉपी की कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। परीक्षा केंद्रों के आसापास धारा 144 लागू होगी। सभी केंद्र पर्यवेक्षकों को भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।