उत्तर प्रदेश: UPSSSC ने वन दरोगा के 701 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने वन और वन्यजीव विभाग में वन दरोगा के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर से लेकर 6 नवंबर तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस वर्ग के लिए कितने पदों पर भर्ती होगी?
UPSSSC की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से वन दरोगा के कुल 701 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कुल 288 पद हैं, वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 163 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 70 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 160 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए 20 पद हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
वन दारोगा भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित, फिजिक्स, बॉटनी, जूलॉजी, फॉरेस्ट्री, जियोलॉजी, कृषि, स्टेटिस्टिक्स या पर्यावरण विज्ञान विषय में ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा इस भर्ती में केवल वही उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे जिन्होंने UPSSSC प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2021 पास की थी। बता दें कि राष्ट्रीय कैडेट कोर का 'B' प्रमाण पत्र धारक और प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष तक सेवा देने वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी।
चयन प्रक्रिया क्या रहेगी?
चयन प्रक्रिया: इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापन टेस्ट और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PMT और PET), दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। आयु: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए। बता दें कि उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जुलाई, 2022 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा और वेतन कितना मिलेगा?
आवेदन शुल्क: उत्तर प्रदेश में वन दरोगा के पद पर आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। यह आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से जमा किया जा सकता है। वेतन: इस भर्ती अभियान के तहत चयनित होने वाले उम्मीदवारों को वेतन पे बैंड-1 के तहत 29,200 रुपये से 92,300 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाएं। अब होम पेज पर दिख रहे 'Live advertisements' पर क्लिक करें और फिर इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। यहां 'Registration' के लिंक पर क्लिक करें। अब उम्मीदवार अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। रजिस्ट्रेशन के बाद मांगी गई जानकारियों के साथ आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।