LOADING...
UPSSSC: मुख्य सेविका के 2,693 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें योग्यता
UPSSSC: मुख्य सेविका के 2,693 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

UPSSSC: मुख्य सेविका के 2,693 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें योग्यता

लेखन तौसीफ
Jul 06, 2022
11:54 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने मुख्य सेविका के 2,600 से अधिक पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 अगस्त को शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 24 अगस्त निर्धारित है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

वर्ग

किस वर्ग के लिए कितने पद?

UPSSSC की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से मुख्य सेविका के कुल 2,693 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कुल 1,079 पद हैं, वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 727 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 269 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 565 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 53 पद हैं।

योग्यता

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

इन पदों पर आवेदन करने वाली अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कला में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है। ग्रेजुएशन में उनके पास समाजशास्त्र, सामाजिक कार्य, गृह विज्ञान और पोषण और बाल विकास में से एक विषय होना चाहिए। इसके अलावा इन भर्तियों में केवल वही उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे जिन्होंने UPSSSC की तरफ से आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2021 पास की थी।

Advertisement

आयु

आयु कितनी होनी चाहिए और आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?

आयु सीमा: मुख्य सेविका के पद पर आवेदन करने वाली अभ्यर्थियों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 जुलाई, 2022 के आधार पर की जाएगी। आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 25 रूपये देने होंगे।

Advertisement

आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाएं। अब होम पेज पर दिख रहे 'Live advertisements' पर क्लिक करें और फिर इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। यहां 'Registration' के लिंक पर क्लिक करें। अब उम्मीदवार अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। रजिस्ट्रेशन के बाद मांगी गई जानकारियों के साथ आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

Advertisement