UPSEE 2019: 21 अप्रैल को होगी परीक्षा, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन
डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) ने उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE 2019) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले UPSEE के लिए मांगी गई पात्रता को जरूर जांच लें। अगर आप सारी पात्रता को पूरा करते हैं तभी आवेदन करें। UPSEE से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन, परीक्षा पैटर्न आदि इस लेख से पढ़ सकते हैं।
23 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन
UPSEE परीक्षा को AKTU/UPTU नाम से भी जाना जाता है। UPTU 2019 परीक्षा, 11 कोर्सेज जैसे B.Tech, B.Pharma, B.Arch, MBA & MCA (Integrated) आदि में प्रवेश के लिेए आयोजित की जाती है। इसके लिए आवेदन 23 जनवरी, 2019 से शुरू होंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2019 है। परीक्षा 21 अप्रैल, 2019 को आयोजित की जाएगी। जिसके लिए 15 अप्रैल, 2019 को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। परीक्षा का रिजल्ट मई के अंत में जारी हो जाएगा।
क्या होनी चाहिए पात्रता
सभी कोर्सों के लिए पात्रता अलग-अलग है। स्नातक कार्यक्रमों के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं पास की हो। वहीं अगर आप परास्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम तीन साल की स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को रैंक के अनुसार काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग 10 जून से 15 जुलाई, 2019 के बीच आयोजित की जाएगी।
किस माध्यम से होगी परीक्षा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेपर-1, पेपर-2, पेपर-3 और पेपर-4 लिखित मोड में आयोजित कराई जाएगी। जबकि पेपर-5, पेपर-6, पेपर-7, पेपर-8, पेपर-9, पेपर-10 और पेपर-11, कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होगी। सही उत्तर के लिए 4 नंबर मिलेंगे। पेपर-1, पेपर-2 और पेपर-3, 600-600 नंबर के होंगे। पेपर-4, 500 नंबर का, पेपर-5, पेपर-6, पेपर-7 और पेपर-8, 300-300 नंबर के होंगे। पेपर-9, पेपर-10 और पेपर-11, 400-400 नंबर के होंगे। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र के साथ-साथ पहचान पत्र भी ले जाएं।
कैसे करें आवेदन
UPSEE इंजीनियरिंग संस्थानों और अन्य व्यावसायिक कॉलेजों में प्रवेश के लिए हर साल परीक्षा आयोजित करता है। उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा। ऑफलाइन माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर जाकर ख़ुद को रजिस्टर करना होगा। उसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरन में सक्षम होंगे। रजिस्टर करने के लिए आपको एक सही ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा।