Page Loader
जनवरी में जारी होगी UPSC NDA 2019 की आधिकारिक अधिसूचना, 21 अप्रैल को आयोजित होगी परीक्षा

जनवरी में जारी होगी UPSC NDA 2019 की आधिकारिक अधिसूचना, 21 अप्रैल को आयोजित होगी परीक्षा

Dec 24, 2018
02:48 pm

क्या है खबर?

अगर आप UPSC NDA 2019 परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए ये लेख बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है। जी हां आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी परीक्षा (NA) की आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा। इसका मतलब है कि अगर आप भी NDA और NA परीक्षा 2019 की तैयारी कर रहे हैं तो आपको और अच्छे से तैयारी करनी पड़ेगी। आइए जानते हैं कब होगी परीक्षा।

9 जनवरी

9 जनवरी, 2019 को जारी हो सकती है अधिसूचना

रिपोर्ट्स के मुताबिक, UPSC परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना जनवरी के दूसरे हफ्ते में जारी कर देगा। संभव है कि अधिसूचना 9 जनवरी, 2019 को जारी की जाएगी और 4 फरवरी, 2019 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे। अगर UPSC द्वारा जारी किए गए शेड्यूल में कोई फेरबदल नहीं होगा तो परीक्षा 21 अप्रैल, 2019 को आयोजित की जाएगी। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि वे हर अपडेट के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in को नियमित रूप से चेक करते रहें।

योग्यता

कैसे होगा चयन?

12वीं में उत्तीर्ण छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही 12वीं में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। NDA भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन UPSC द्वारा लिखित परीक्षा और सेवा चयन बोर्ड (SSB) द्वारा आयोजित साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है। ये परीक्षा NDA और भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (INAC) के थल सेना, नौसेना और वायु सेना में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

जानकारी

12वीं के बाद भारतीय वायु सेना में ऐसे हों शामिल

देश के लाखों युवा भारतीय वायु सेना (IAF) में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं। IAF में नौकरी करना आपको महिमा और गौरव से भरा जीवन देता है। IAF में कैसे शामिल हों, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।