Page Loader
UPSC Recruitment 2019: IES, ISS और विभिन्न परीक्षा के लिए शुरू हुए आवेदन, जानें विवरण

UPSC Recruitment 2019: IES, ISS और विभिन्न परीक्षा के लिए शुरू हुए आवेदन, जानें विवरण

Mar 27, 2019
08:10 pm

क्या है खबर?

अगर आप भी UPSC भर्ती 2019 देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि संघ लेक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES), इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (ISS), कम्बाइंड जियो साइंटिस्ट और जियोलॉजिस्ट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होकर UPSC में भर्ती होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा से जुड़ी जानकारी आप हमारे आज के इस लेख से पढ़ सकते हैं।

तिथियां

16 अप्रैल तक करें आवेदन

IES, ISS, कम्बाइंड जियो साइंटिस्ट और जियोलॉजिस्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी गई है। इन परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल, 2019 है। परीक्षा 28 जून, 2019 से आयोजित की जाएगी। परीक्षा तीन दिन की अवधि में आयोजित होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा लगभग 171 पदों पर भर्ती के लिए होगी।

जानकारी

कितने पदों पर निकली भर्ती

लगभग 171 पदोंं में इंडियन इकोनॉमिक सर्विस के 32 पद, इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस के 33 पद, जियोलॉजिस्ट (ग्रुप- ए) के 50 पद, जियोफिजिस्ट (ग्रुप- ए) के 14 पद, केमिस्ट (ग्रुप- ए) के 15 पद और जूनियर हाइड्रोलॉजिस्ट (साइंटिस्ट बी) के 27 पद शामिल हैं।

पात्रता

क्या है योग्यता

परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने कम से कम संबंधित विषय में मास्टर डिग्री पास की हो। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई अधिसूचना देखें। कम्बाइंड जियो साइंटिस्ट और जियोलॉजिस्ट परीक्षा के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जूनियर हाइड्रोलॉजिस्ट के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। IES और ISS परीक्षा के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन

कैसे करें आवेदन

परीक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले UPSC की अधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपको जिस परीक्षा के लिए आवेदन करना है, उसके लिए Click Here for PART I पर क्लिक करें। अब दिशा निर्देश पढ़कर YES पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवण दर्ज करके रजिस्टर करें।

जानकारी

यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना

उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ सकते हैं। इंडियन इकोनॉमिक सर्विस और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस के लिए अधिसूचना यहां से पढ़ें। कम्बाइंड जियो साइंटिस्ट और जियोलॉजिस्ट के लिए अधिसूचना यहां से पढ़ें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।