UPSC ने उम्मीदवारों के लिए जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस, पढ़िए पूरी जानकारी
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा(CSE), 2023 के लिए महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। आयोग की ओर से उम्मीदवारों को CSE 2023 के आवेदनों की अस्वीकृति पर जानकारी दी गई है। आयोग ने UPSC की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन फीस का भुगतान न करने के कारण कुछ फॉर्म को निरस्त कर दिया है। परीक्षा में भाग ले रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अस्वीकृत आवेदनों की लिस्ट देख सकते हैं।
कितने आवेदन निरस्त हुए?
UPSC CSE, 2023 के लिए कुल 80 उम्मीदवारों के आवेदन निरस्त किए गए हैं। इन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, लेकिन फीस का भुगतान नहीं किया। इस कारण अब उनके आवेदन खारिज कर दिए गए हैं। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी को खत्म हो गई थीं। उम्मीदवारों को आवेदन सुधार के लिए 22 फरवरी से 28 फरवरी का वक्त दिया गया था। इसके बाद आवेदनों की जांच हुई और उम्मीदवारों के आवेदन निरस्त किए गए।
आवेदन निरस्त होने के बाद उम्मीदवार क्या कर सकते हैं?
UPSC ने आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि जिन उम्मीदवारों के आवेदन खारिज हुए हैं, वे नोटिस में बताए गए दस्तावेजों के साथ अस्वीकृतिकरण के खिलाफ अपील कर सकते हैं। अपील के लिए उम्मीदवारों को कुछ दिन का समय दिया गया है। इस समय में उम्मीदवारों को दस्तावेजों की हार्ड कॉपी नई दिल्ली भेजना होगी। खारिज हुए आवेदनों के खिलाफ अपील करने की आखिरी तारीख 17 मार्च, 2023 है। इसके बाद अपील पर विचार नहीं किया जाएगा।
क्या-क्या दस्तावेज भेजने होंगे?
आवेदन निरस्तीकरण के खिलाफ अपील करने के लिए उम्मीदवारों को सिस्टम जनरेटेड चालान भेजना होगा। बैंक खाता विवरण के डेबिट/क्रेडिट कार्ड विवरण की प्रति होना चाहिए। विवरण की प्रति बैंक अधिकारियोंं के द्वारा प्रमाणित होना चाहिए। उम्मीदवारों को सभी दस्तावेज स्पीड पोस्ट के जरिए श्री एके रॉय, अवर सचिव, संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हॉल भवन, हॉल नंबर 2, चौथी मंजिल, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली भेजने होंगे। पिन कोड 110069 है।
28 मई को आयोजित होगी परीक्षा
इस बार UPSC CSE, 2023 की प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को आयोजित की जाएगी। इस बार कुल 1,105 पदों के लिए भर्ती हो रही है। UPSC CSE की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर से किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। हर साल की तरह इस बार भी परीक्षा के लिए लाखों छात्रों ने आवेदन किया है।