UPRVUNL Recruitment 2019: जूनियर इंजीनियर सहित विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की जानकारी UPRVUNL ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी करके दी है। UPRVUNL भर्ती 2019 से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि आदि आप हमारे आज के इस लेख से पढ़ सकते हैं। आइए जानें।
21 फरवरी से शुरू हुए आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च, 2019 है। आवेदन करने के लिए आपको आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 24 मार्च, 2019 है। भर्ती के लिए परीक्षा और एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन बता दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी किए जाएंगे।
कितने पदों पर निकली है भर्तियां
UP बिजली विभाग में कुल 117 पदों पर भर्तियां होनी हैं। जिसमें जूनियर इंजीनियर के लिए 47, केमिस्ट ग्रेड (II) के लिए 27, असिस्टेंट अकाउंटेंट (AA) के लिए 26 और ऑफिसर असिस्टेंट ग्रेड (III) के लिए 17 पदों पर भर्तियां होनी है।
क्या है योग्यता
जूनियर इंजीनियर (सिविल) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा किया हो। केमिस्ट (ग्रेड II) के लिए उम्मीदवारों ने केमिस्ट्री में M.Sc की हो। असिस्टेंट अकाउंटेंट के लिए उम्मीदवारों ने कॉमर्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। ऑफिसर असिस्टेंट ग्रेड (III) के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम टाइपिंग स्पीड 30/40 wpm हो और उन्होंने कॉमर्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो।
क्या है आयु सीमा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि JE के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और बाकी पदों के लिए 21 वर्ष होनी चाहिए, जबकि सभी पदों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
कैसे करेें आवेदन
इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले उत्तर प्रदेश बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आएगी। अब मांगे गए विवरण जैसे नाम, पता, पिता का नाम आदि भरकर आवेदन करें। अपनी फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की हुई छवियां भी अपलोड करनी होंगी। उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा।
आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें
इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके अधिसूचना देख सकते हैं। अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें।