LOADING...
उत्तर प्रदेश: UPPSC ने स्टाफ नर्स भर्ती के नतीजे किए घोषित, ऐसे करें डाउनलोड
उत्तर प्रदेश: UPPSC ने स्टाफ नर्स भर्ती के नतीजे किए घोषित

उत्तर प्रदेश: UPPSC ने स्टाफ नर्स भर्ती के नतीजे किए घोषित, ऐसे करें डाउनलोड

लेखन तौसीफ
May 31, 2022
04:25 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्टाफ नर्स (पुरुष) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और प्रयागराज में 10 अप्रैल, 2022 को किया गया था। जिन उम्मीदवारों ने स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना परिणाम अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

आवेदन

18,000 से अधिक उम्मीदवारों ने किया था आवेदन

जानकारी के मुताबिक, इस स्टाफ नर्स भर्ती में शामिल होने के लिए 18,058 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जबकि प्रारंभिक परीक्षा में लगभग 10,572 ही उम्मीदवार शामिल हुए थे। UPPSC के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्रा ने परिणाम घोषित किए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि उम्मीदवारों के प्राप्तांक और कट-ऑफ अंक की जानकारी अंतिम चयन की घोषणा के बाद आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

सफल

रिक्तियों की तुलना में दोगुना उम्मीदवार भी नहीं हो सके सफल

UPPSC की तरफ से जारी नोटिस में बताया गया है कि इस परीक्षा में कुल 1,025 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। पहले इस परीक्षा के माध्यम से रिक्त पदों के 15 गुणा उम्मीदवारों को सफल घोषित किया जाना था, लेकिन न्यूनतम अर्हता मानक अंक प्राप्त न करने के कारण रिक्त पदों के दोगुना उम्मीदवार भी सफल नहीं हो पाए। बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 558 पदों पर भर्तियां की जानी हैं।

नतीजे

ऐसे डाउनलोड करें नतीजे

सबसे पहले उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर जाएं। अब होम पेज पर दिखाई दे रहे 'Information Bulletin' के सेक्शन में जाएं। इसका बाद स्टाफ नर्स (पुरूष) भर्ती परीक्षा के परिणाम से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने की स्क्रीन पर परिणाम PDF के रूप में प्रदर्शित हो जाएगा। उम्मीदवार इसमें Ctrl+F की मदद से अपना रोल नंबर खोजें। इसे चेक करके डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट निकलवा लें।

जानकारी

चयनित उम्मीदवारों को वेतन कितना मिलेगा?

बता दें कि आयोग की तरफ से स्टाफ नर्स (पुरूष) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 9300-34800 रूपये, ग्रेड पे 4600/- रूपये (संशोधित पे स्केल लेवेल-7 पे मैट्रिक्स 44,900-1,42,400/- रूपये) के आधार पर वेतन मिलेगा।