UPPSC Recruitment 2020: स्नातकों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के पास एक अच्छा मौका है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने ब्लाक शिक्षा अधिकारी (BEO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहे हैं।
इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन करना होगा। अन्य किसी माध्यम पर आवेदन उपलब्ध नहीं होगा।
UPPSC भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए आप ये लेख पढ़ सकते हैं।
तिथियां
इस तिथि तक करें आवेदन
UPPSC BEO भर्ती 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 दिसंबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी, 2020 है। आवेदन फीस जमा करने के लिए अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2020 है।
इस पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।UPPSC ने BEO के कुल 309 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
जानकारी
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
आवेदन जमा करने के लिए जरनल, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों 155 रुपये आवेदन फीस, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 65 रुपये आवेदन फीस और PH वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
पात्रता
ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करने से पहले पद के लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। उसके बाद अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें।
इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो।
इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 21-40 के बीच होनी चाहिए।
पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर All Notifications पर क्लिक करें।
अब इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें Apply पर क्लिक करें।
अब मांगे जा रहे सभी विवरण दर्ज करके आवेदन करें। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी हुई जानकारी जांच लें।
जानकारी
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
उम्मीदवार भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें।