UPPSC: PCS की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें डाउनलोड
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) की प्रारंभिक परीक्षा 2022 के नतीजे जारी कर दिए हैं।
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में PCS भर्ती के लिए 16 मार्च से लेकर 12 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चली थी और 12 जून को इस परीक्षा का आयोजन हुआ था।
नतीजे
परीक्षा में पास हुए 5,964 अभ्यर्थी
आयोग के मुताबिक, PCS की प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 6,02,974 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे, जबकि कुल 3,29,310 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
बुधवार को जारी हुए नतीजों में कुल 5,964 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया गया है।
आयोग ने कहा कि अभ्यर्थियों के प्राप्तांक और कट ऑफ अंक आदि की सूचना अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद जारी की जाएगी।
जानकारी
RTI के तहत फिलहाल नहीं मिलेगी कोई सूचना
आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कोई सूचना का अधिकार (RTI) आवेदन फिलहाल स्वीकार न किए जाने की घोषणा की है। आयोग के नोटिस के अनुसार, "इस सम्बन्ध में जनसूचना अधिकार अधिनियम, 2005 के अंतर्गत कोई भी प्रत्यावेदन स्वीकार्य नहीं होगा।"
मुख्य परीक्षा
PCS मुख्य परीक्षा में कितने पेपर होते हैं?
PCS की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए अब जल्द ही मुख्य परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी।
PCS की मुख्य परीक्षा में कुल 1,500 अंकों के आठ पेपर होंगे। इनमें सामान्य हिंदी और निबंध के एक-एक, वैकल्पिक विषयों के दो और सामान्य अध्ययन के चार पेपर शामिल हैं।
प्रत्येक पेपर की अवधि तीन घंटे की होगी।
मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा जो 100 अंक का होगा।
भर्ती
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
UPPSC इस भर्ती के माध्यम से 250 पदों पर भर्ती करेगा। पदों की संख्या भविष्य में घट या बढ़ भी सकती है। पदों के नाम और संख्या नीचे बताई गई है:
उप-प्रभागीय न्यायाधीश (SDM)- 39 पद
उप पुलिस अधीक्षक (DSP)- 93
ब्लॉक डवलपमेंट अधिकारी (BDO)- 36
नायब तहसीलदार- 34
बेसिक शिक्षा अधिकारी- 13
सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (ARTO)- 04
जिला पंचायती राज अधिकारी (DPRO)- 05
बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO)- 14
नतीजे
ऐसे डाउनलोड करें नतीजे
PCS की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर 'Information Bulletin' सेक्शन में PCS प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब आपको मुख्य परीक्षा के लिए पास होने वाले उम्मीदवारों की सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी।
आप इस लिस्ट में अपने रोल नंबर के माध्यम से नतीजे देख सकते हैं।
सफल उम्मीदवार इस मेरिट लिस्ट की फाइल को डाउनलोड करके रख लें।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि 2021 में PCS के 678 पदों पर भर्ती निकाली गई थी और इसके लिए 6,91,173 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जबकि 2020 में PCS के लिए 5,95,696 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।