उत्तर प्रदेश पुलिस: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBP) ने सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।
जो उम्मीदवार इस पुलिस भर्ती की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में सफल हुए थे, उन्हें अब शारीरिक मानक परीक्षण के लिए उपस्थित होना होगा।
इस परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को UPPBP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
परीक्षा
12 नवंबर से 2 दिसंबर, 2021 के बीच आयोजित हुई थी परीक्षा
UPPBP ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर से 2 दिसंबर, 2021 के बीच किया था।
इसके बाद बोर्ड ने इस भर्ती की CBT के नतीजे 15 अप्रैल, 2022 को जारी किए थे।
बता दें कि इस भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी 11 दिसंबर, 2021 को जारी की गई थी और इसके बाद उम्मीदवार को 16 दिसंबर, 2021 तक इस पर आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया था।
भर्ती
सब इंस्पेक्टर के कितने पदों पर भर्ती होगी?
बता दें कि दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक परीक्षण के लिए कुल 4,543 उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा।
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से सब इंस्पेक्टर के कुल 1,329 पदों को भरा जाएगा। इसमें सब इंस्पेक्टर (गोपनीय) के 295 पद, सब इंस्पेक्टर (गोपनीय सतर्कता) के 20 पद, सब इंस्पेक्टर (लिपिक) के 624 पद, सब इंस्पेक्टर (लिपिक सतर्कता) के 32 पद और सब इंस्पेक्टर (लेखा) के 358 पद शामिल हैं।
एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
CBT में चयनित उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले UPPBP की आधिकारिक साइट www.uppbpb.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध इस भर्ती के लिए दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण भरना होगा।
इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।
आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।
ध्यान
परीक्षा से संबंधित इन बातों का ध्यान रखें उम्मीदवार
दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक परीक्षण 19 अप्रैल को जोन मुख्यालय के जनपदों पर आयोजित किया जाएगा। इन जनपदों में मेरठ, आगरा, कानपुर नगर, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी शामिल हैं।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे UPPBP की तरफ से आयोजित की जा रही भर्ती का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसे दस्तावेज सत्यापन के दिन अपने साथ लेकर आएं।
एडमिट कार्ड दिखाने में असफल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।