
उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, यहां कर सकते हैं चेक
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने गुरुवार को सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर अभ्यर्थियों की होली का मजा दोगुना कर दिया है।
बोर्ड ने 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए हुई परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी किया है।
बोर्ड ने सभी चयनित 60,244 अभ्यर्थियों के नाम, अनुक्रमांक और पंजीकरण नंबर की सूची जारी की है।
इससे पहले लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को 3 अन्य राउंड के लिए बुलाया गया था।
परिणाम
यहां देख सकते हैं परिणाम
बोर्ड ने अनारक्षित वर्ग के लिए 24,102 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 6,024 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 16,264 और अनुसूचित जाति (SC) के लिए 12,650 पदों पर भर्ती निकाली थी।
भर्ती के लिए अगस्त 2024 में हुई लिखित परीक्षा के बाद दस्तावेजों की जांच, शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया गया था।
छात्र अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत दिनांक 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के उपरान्त अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाये…
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) March 13, 2025