UP Board Exam 2019: 08 मार्च से शुरू होगा कॉपियों का मूल्यांकन
UP बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। जो छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं, उनको बता दें कि UP बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन 08 मार्च, 2019 से शुरू हो जाएगा। कॉपियों के मूल्यांकन के लिए पूरे राज्य में केंद्र बनाए जा रहे हैं। साथ ही ये भी तय कर लिया गया है कि कॉपियां जांचने के लिए कितने शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। आइए जानें हैं क्या है पूरी खबर।
1 लाख 25 हज़ार शिक्षकों की लगेगी ड्यूटी
UP बोर्ड की परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं की संख्या में नौ लाख की कमी हो गई है। जिसके कारण कॉपी मूल्यांकन के लिए लगभग डेढ़ दर्जन केंद्र कम हो गए हैं। कॉपियों का मूल्यांकन 15 दिन में पूरा हो जाएगा। आपको बता दें कि 10वीं और 12वीं की कॉपियां जांचने के लिए लगभग 1 लाख 25 हज़ार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके एक महीने बाद अप्रैल के दूसरे या तीसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा
बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च, 2019 को समाप्त हो जाएंगी, लेकिन 04 मार्च को शिवरात्रि का स्नानपर्व होने के कारण कॉपियों को मूल्यांकन केंद्रों तक भेजने में परेशानी होगी। इसलिए मूल्यांकन की तारीख 08 मार्च, 2019 प्रस्तावित की गई है। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया है कि मूल्यांकन के बाद इस बार 100% कॉपियों के अंकेक्षण के प्रस्ताव को शासन से अनुमति मिलने के बाद कॉपियों की दोबारा जांच करवाएंगे। जिससे मूल्यांकन को लेकर होने वाली शिकायतें कम हों।
CBSE से फेल हुए छात्र दे रहे UP बोर्ड की रेगुलर परीक्षा
CBSE से फेल हुए छात्र UP बोर्ड की रेगुलर परीक्षा दे रहे हैं। नियम के अनुसार दूसरे बोर्ड से फेल हुए छात्र UP बोर्ड में रेगुलर परीक्षा नहीं दे सकते हैं। सचल दस्ते ने गुरुवार को हर्ष इंटर कालेज (वाराणसी) में ये गड़बड़ी पकड़ी है।