UP Board Result 2019: बार्ड ने जारी की तिथि, जानें कब आएगा रिजल्ट
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट आने के लिए तिथियां जारी कर दी हैं।
अभी तक रिजल्ट को लेकर काफी तिथियां सामने आईं थी, लेकिन आधिकारिक तौर पर कोई भी तिथि जारी नहीं की गई थी।
लेकिन आज बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर तिथि जारी कर दी हैं।
UP बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 27 अप्रैल, 2019 को जारी कर दिया जाएगा।
आइए जानें 27 अप्रैल को किस समय आएगा रिजल्ट।
समय
दोपहर में आएंगे नतीजे
बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2019 की घोषणा 27 अप्रैल, 2019 को दोपहर 12:30 बजे कर देगा।
बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दोनों क्लास का रिजल्ट एक ही दिन जारी करेगा।
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र UP बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिजल्ट अन्य किसी माध्यम से जारी नहीं किया जाएगा। आपको ऑनलाइन माध्यम से ही रिजल्ट देखना होगा।
छात्र
लगभग 58 लाख से भी ज्यादा छात्र कर रहे रिजल्ट का इंतजार
बता दें कि इस साल यानी साल 2019 की बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 58 लाख 6 हज़ार 922 छात्र और छात्राओं ने पंजीकृत किया था।
UP बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी, 2019 को समाप्त हो गई थीं और 12वीं की परीक्षा 02 मार्च, 2019 को समाप्त हो गई थीं।
परीक्षा के बाद छात्र अपने रिजल्ट का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब उनका इंतजार परसों खत्म होने वाला है।
रिजल्ट
कैसे देखें अपना रिजल्ट
उम्मीदवार को अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in पर जाना होगा।
इसके बाद रिजल्ट के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करके आप अपनी रिजल्ट देख पाएंगे।
इसके अलावा आप indiaresults.com और examresults.net पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।
साथ ही आप अपना रिजल्ट SMS के माध्यम से भी और मोबाइल ऐप पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं आपका रिजल्ट आपके अनुसार होगा।