UP Board Exam 2020: जानिए कब तक जारी होगा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा चुका है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अब अपनी परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा में नकल को रोकने के लिए बोर्ड ने कई इंतेजाम किए थे। सख्ती के कारण परीक्षा की शुरूआत में ही लाखों छात्रों ने अपनी परीक्षा बीच में ही छोड़ दी थी। आइए जानें कब तक जारी होगा रिजल्ट।
चार लाख से भी अधिक छात्रों ने छोड़ परीक्षा
बता दें कि इस साल सख्ती के कारण चार लाख से भी अधिक छात्रों ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दी थी। परीक्षा के पहले दिन ही दो लाख से भी अधिक छात्रों ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं छोड़ दी थीं।
इतने छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
इस बार UP बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 56 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें 30 लाख से ज्यादा छात्रों ने 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और 25 लाख से ज्यादा छात्रों ने 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। बता दें कि 10वीं में 21 हजार से ज्यादा छात्रों ने प्राइवेट श्रेणी के तहत और 12वीं में 70 हजार से ज्यादा ने प्राइवेट श्रेणी के तहत रजिस्ट्रेशन कराया था।
अप्रैल में जारी होगा रिजल्ट, 16 मार्च से होगा मूल्यांकन
हाल ही में प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री सीएम और शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कि इस बार बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 24 मार्च, 2020 तक जारी कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि कॉपियों के मूल्यांकन 16 मार्च, 2020 से शुरू हो जाएगा। मूल्यांकन के लिए चार मुख्य केंद्र गवर्नमेंट जुबली इंटर कॉलेज, गवर्नमेंट हुसैनाबाद इंटर कॉलेज चौक, गवर्नमेंट निशातगंज इंटर कॉलेज और अमीनाबाद इंटर कॉलेज बनाएं गए हैं। सभी केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं।
कैसे देखें अपना रिजल्ट?
रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट देखने के लिए छात्र को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर आपको 10वीं और 12वीं रिजल्ट के लिए लिंक दिखाई देगा। आपको जिस क्लास का रिजल्ट देखने है, उसके लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण दर्ज करें। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।