UP: 68,500 शिक्षक भर्ती परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट हुआ जारी, 4,688 नए अभ्यर्थी हुए पास
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए एक परीक्षा आयोजित कराई गई थी।
इस परीक्षा में लगभग 4,688 नये अभ्यर्थी पास हुए हैं।
परीक्षा का पुनर्मूल्यांकन किया गया है, जिसके बाद इसका रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने रिजल्ट 17 फरवरी, 2019 (रविवार) को देर रात जारी किया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
आइए जानें पूरी खबर।
बदली कॉपियां
12 अभ्यर्थियों की बदल दी गई थी कॉपी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब जो उम्मीदवार सफल हुए हैं, उन्हें सहायक अध्यापक पद पर भर्ती किया जाएगा। शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 13 अगस्त, 2018 को घोषित कर दिया गया था।
रिजल्ट में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई थी। परीक्षा में फेल हुए कई अभ्यर्थियों को पास किया गया था, जिसमें दो अभ्यर्थी ऐसे थे जो परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए थे।
लगभग 12 अभ्यर्थी ऐसे थे जिनकी कॉपी ही बदल दी गई थी।
एजेंसी
एजेंसी को किया ब्लैकलिस्ट
इस मामले का खुलासा होने के बाद पूर्व सचिव डॉ. सुत्ता सिंह, रजिस्ट्रार जीवेन्द्र सिंह ऐरी आदि को निलंबित कर दिया गया था।
उसके बाद अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिए गए और दोबारा जांच कराई गई।
जिस एजेंसी ने रिजल्ट तैयार किया था, उसे भी ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था।
पुनर्मूल्यांकन के लिए लगभग 30,852 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनकी कॉपियों का दोबारा मूल्यांकन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में कराया गया है।
जानकारी
कुल इतने उम्मीदवार हुए पास
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 13 अगस्त, 2018 को घोषित हुए रिजल्ट में लगभग 41,556 अभ्यर्थी सफल हुए थे। अब जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हुए हैं, उन्हें मिलाकर ये संख्या 46,244 हो गई है।