LOADING...
UGC ने विश्वविद्यालयों को लिखा पत्र, छात्रों को दें स्थानीय भाषा में परीक्षा देने की अनुमति 
UGC ने लिखा विश्वविद्यालयों को पत्र

UGC ने विश्वविद्यालयों को लिखा पत्र, छात्रों को दें स्थानीय भाषा में परीक्षा देने की अनुमति 

लेखन राशि
Apr 19, 2023
06:49 pm

क्या है खबर?

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर विद्यार्थियों को स्थानीय भाषा में परीक्षा देने की अनुमति देने को कहा है। UGC अध्यक्ष जगदीश कुमार द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि भले ही पाठ्यक्रम अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध कराया गया हो, लेकिन छात्रों को परीक्षा स्थानीय भाषा में लिखने की अनुमति देनी चाहिए। यह छात्रों के हित में बड़ा कदम है। आइए जानते हैं UGC की ओर से क्या अन्य प्रमुख बातें कही गई हैं।

पत्र

UGC ने क्या कहा?

अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा, "उच्च शिक्षा संस्थान पाठ्यपुस्तकें तैयार करने के साथ ही मातृभाषा/स्थानीय भाषाओं में शिक्षण और सीखने की प्रक्रिया में बेहद अहम भूमिका निभाते हैं। हमें इन प्रयासों को और मजबूत करना है।" उन्होंने आगे कहा, "मातृभाषा और स्थानीय भाषाओं में पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता बढ़ाने, अन्य भाषाओं से मानक पुस्तकों का अनुवाद और उनके प्रयोग को प्रोत्साहित करने जैसी पहल को बढ़ावा देना आवश्यक है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।"

छात्रों

छात्रों को होगा लाभ

UGC ने कहा कि देश के हर राज्य के शिक्षा संस्थानों और विश्वविद्यालयों में स्थानीय भाषा में शिक्षण को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित छात्रों को विशेष लाभ हुआ है। स्थानीय भाषा में पढ़ाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने से शिक्षण क्षेत्र में छात्रों की सहभागिता बढ़ेगी। इससे साल 2035 तक उच्चतर शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात (GER) को 27 से 50 प्रतिशत तक बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Advertisement

डिस्टेंस

इस विश्वविद्यालय के डिस्टेंस, ओपन लर्निंग कोर्स पर लगी रोक

UGC ने प्रसिद्ध बिजनेस स्कूल नरसी मोंजी प्रबंधन अध्ययन संस्थान (NMIMS) के डिस्टेंस, ओपन और ऑनलाइन कोर्स पर रोक लगा दी है। नियमों और मानदंडों के उल्लंघन के कारण विश्वविद्यालय पर ये कार्रवाई की गई है। संस्थान UGC द्वारा घोषित शुल्क वापसी नीति का पालन नहीं कर रहा था और अलग-अलग कार्यक्रमों की पेशकश में विभिन्न हितधारकों से शिकायत मिल रही थी। इसके बाद जनवरी-फरवरी, जुलाई-अगस्त 2023 और जनवरी-फरवरी 2024 के लिए ऑनलाइन कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है।

Advertisement

UGC

UGC ने CUET PG के लिए आवेदन तारीख बढ़ाई

UGC अध्यक्ष ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा की आवेदन तारीख बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के कुछ समय बाद कई विश्वविद्यालय परीक्षा में शामिल हुए थे। अब आवेदकों के लिए विभिन्न नए जोड़े गए विश्वविद्यालयों और संस्थानों के पाठ्यक्रमों के विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को 5 मई की रात 9:50 बजे तक आवेदन करने का समय दिया जाएगा।

Advertisement