प्रधानमंत्री मोदी कल सुबह करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा 2.0', होंगी ये खास बातें
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 'परीक्षा पे चर्चा 2.0' कार्यक्रम में देश भर के विद्यार्थियों के साथ उनके पैरेंट्स और शिक्षकों से भी बातचीत करेंगे।
अगर आप भी प्रधानमंत्री मोदी को परीक्षा पर चर्चा करते हुए सुनना चाहते हैं तो कल यानी कि 29 जनवरी, 2019 (मंगलवार) को सुबह 'परीक्षा पे चर्चा 2.0' कार्यक्रम में शामिल होकर सुन सकते हैं।
इस बार प्रधानमंत्री मोदी से विद्यार्थियों को मिलने का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान कुछ चुनिंदा बच्चों से मुलाकात करेंगे।
'मन की बात'
'मन की बात' कार्यक्रम में दी जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम 'मन की बात' में बताया कि वो इस बार बच्चों के शिक्षक और पैरेटेंस से भी बातचीत करेंगे।
साथ ही कहा, 'मैं सभी विद्यार्थियों, उनके माता-पिता और शिक्षकों को परीक्षा के संदर्भ में शुभकामनाएं देता हूं। आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मैं 29 जनवरी को सुबह 11 बजे 'परीक्षा पे चर्चा 2.0' कार्यक्रम में पूरे देश के विद्यार्थियों से बातचीत करने वाला हूं।'
अहम मुद्दे
तालकटोरा स्टेडियम में अहम मु्द्दों पर होगी चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी बताया कि वे 'परीक्षा पे चर्चा 2.0' में परीक्षा से जुड़े अहम मु्द्दों पर चर्चा करेंगे।
परीक्षा पे चर्चा के लिए लोगों से विचार और सुझाव मांगे गए थे और कई लोगों ने अपने सुझाव भेजे भी हैं।
यह कार्यक्रम दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में होगा और इसका लाइव प्रसारण भी होगा।
पिछले साल फरवरी में ऐसे संवाद में छात्रों को परीक्षा के अवसाद से लड़ने में सहायक किताब 'एग्जाम वारियर' रिलीज की गई थी।
जानकारी
दिखाई जाएगी एक लघु फिल्म
मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा की गई पहल पर एक लघु फिल्म (Short Film) भी दिखाई जाएगी, जो परीक्षा से संबंधित तनाव को कम करने के लिए पिछले साल के 'परीक्षा पे चर्चा' के बाद से उठाए गए कदमों को उजागर करेगी।
भारतीय छात्र
विदेशों में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी बनेंगे हिस्सा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक के साथ-साथ विदेशों में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले हैं।
पहली बार, पूरे भारत के छात्र और विदेशों में रहने वाले भारतीय छात्र भाग ले रहे हैं। पिछले साल केवल दिल्ली-NCR के छात्रों को भाग लेने की अनुमति दी गई थी।
रूस, नाइजीरिया, ईरान, नेपाल, दोहा, कुवैत, सऊदी अरब और सिंगापुर जैसे देशों के भारतीय छात्र बातचीत में हिस्सा लेंगे।
जानकारी
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय का बयान
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक बयान के अनुसार प्रतिभागियों में 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कॉलेज के छात्र भी इसमें शामिल हैं। पहले से ही विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 675 छात्र दिल्ली पहुंच गए हैं।
सीधा प्रसारण
इन टीवी चैनलों पर होगा सीधा प्रसारण
महाराष्ट्र के शिक्षा विभाग ने स्कूलों को आदेश दिया है कि वे इस संवाद का प्रसारण करें।
डीडी नेशनल, डीडी न्यूज और डीडी इंडिया सहित विभिन्न वेबसाइटों पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
सर्कुलर के अनुसार जो स्कूल इसकी स्क्रीनिंग करेंगे उसी दिन उन्हें कार्यक्रम की तस्वीरों और वीडियो समेत एक रिपोर्ट जमा करानी होगी।
इस साल 10 मिनट का एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल है जिसमें, कला उत्सव प्रतियोगिता के विजेता, उनके माता-पिता और शिक्षक प्रदर्शन करेंगे।